नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा दिल्ली के सरकारी स्कूलों व मोहल्ला क्लीनिकों के दौरे को राजनैतिक पर्यटन की संज्ञा देते हुए कहा है कि यह यात्रा बेबुनियाद और बेतुकी है. उन्होंने मुख्यमंत्री भगवंत मान को सलाह दी कि वे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के जाल में ना फंसे और खुद अपने बलबूते पर सरकार चलाएं.
सांसद मनोज तिवारी ने तंज कसते हुए कहा, आप केजरीवाल के जाल में मत फंसना. आप तो लोकसभा में हमारे पुराने साथी रहे हो, इसलिए आपको नेक सलाह देना मैं अपना कर्तव्य समझता हूं और दावे के विपरीत अगर दिल्ली के स्कूल और मोहल्ला क्लीनिक की सच्चाई देखनी हो तो वह दो तीन स्कूल और मोहल्ला क्लीनिक में अपनी उत्तर पूर्वी दिल्ली में दिखा देता हूं. दिल्ली के स्कूलों की सच्चाई सामने आ जाएगी स्कूल के कमरों की कड़ी कुंडे वाली छत का दाम क्या होगा यह भी पता लग जाएगा.
इसे भी पढ़ेंः भगवंत मान कल अपने मंत्रियाें और अधिकारियों के साथ दिल्ली के स्कूल और माेहल्ला क्लीनिक देखेंगे
मान काे सलाह देते हुए कहा, हकीकत यह है कि दिल्ली के कई स्कूल पीडब्ल्यूडी द्वारा जर्जर घोषित भवनों में चल रहे हैं और इन स्कूलों में अध्ययन के लिए आने वाले बच्चों की जान को बराबर खतरा बना हुआ है. जिस पर राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग ने संज्ञान भी लिया है. जबकि पिछले कोरोना कॉल के दौरान कई मोहल्ला क्लीनिक महामारी को भयंकर रूप देने में अहम साबित हुए हैं तो कहीं खंडहर बनकर नशाखोरी करने वाले लोगों का अड्डा बन गया.
ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप