नई दिल्ली: अन्ना एयरपोर्ट पर चेन्नई कस्टम की एयर इंटेलिजेंस यूनिट ने अलग-अलग 6 मामलों में 1 किलो 670 ग्राम सोना जब्त करते हुए, सोने की स्मगलिंग के आरोप में 5 लोगों को पकड़ा है. कस्टम के अनुसार पकड़े गए सोने की कुल कीमत 87 लाख रुपए है.
ग्रीन चैनल क्रॉस करने पर हुआ शक
दिल्ली से कसम प्रवक्ता के अनुसार इन सभी मामलों में यह 5 यात्री अलग-अलग साइट से दुबई से चेन्नई आए थे. जिनकी की गतिविधियां संदिग्ध लगने और ग्रीन चैनल क्रॉस करने के दौरान हुए शक के आधार पर जब कस्टम अधिकारियों ने उनकी तलाशी ली तो इनके पास से यह सोना बरामद हुआ, जो इन लोगों ने खिलौने, रेक्टम, शर्ट की बाजू और बैग में छुपा रखे थे.
ये भी पढ़ें:- चेन्नई कस्टम ने जब्त किया 1.26 किलो सोना, कीमत 63.47 लाख
दो को गिरफ्तार कर, 3 से पूछताछ जारी
अलग-अलग मामलों में कार्रवाई करते हुए कस्टम अधिकारियों ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है वहीं बाकी के 3 लोगों से अभी भी पूछताछ की जा रही है. इसके अलावा कस्टम अधिकारियों ने बरामद हुई 1 किलो 670 ग्राम सोने को कस्टम एक्ट के सेक्शन 110 के तहत जब्त भी कर लिया है.