नई दिल्ली : त्योहारों का मौसम पास आ गया है. ऐसे में बाजार में मिठाइयों और खाने-पीने की चीजों की डिमांड बढ़ जाती है. अब जब मांग बढ़ती है तो मिलावट भी बढ़ जाती है, लेकिन अगर आप दिल्ली में रहते हैं तो इस मिलावट से बचने की पूरी जिम्मेदारी आपकी ही है, क्योंकि सरकार की तरफ से जिस विभाग को यह जिम्मेदारी दी गई है उसके लगभग आधे पद खाली पड़े हुए हैं.
लगभग आधे पद हैं खाली
दिल्ली में खाने-पीने की चीजों में मिलावट रोकने की जिम्मेदारी खाद्य संरक्षा विभाग की है. आरटीआई से मिली जानकारी के अनुसार इस विभाग में कमिश्नर से लेकर चपरासी तक कुल 217 पद हैं. इनमे से 103 पद खाली हैं. ऐसे में अंदाजा लगना मुश्किल नहीं कि जहां पलायन की वजह से आबादी पर रोजाना ही बोझ बढ़ रहा हो वहां आधे कर्मचारी और अधिकारी हों तो काम कितना और कैसा होगा.
अधिकारियों के पद भी खाली
इस विभाग की एक खास बात ये है कि यहां कमिश्नर तो हैं, लेकिन स्पेशल कमिश्नर और डिप्टी फूड एंड सेफ्टी कमिश्नर नहीं हैं. यहां स्पेशल कमिश्नर का एक और डिप्टी कमिश्नर के दो पद सृजित हैं. मजेदार बात ये है कि यहां फूड एनालिस्ट और डिप्टी फूड एनालिस्ट के पद भी पूरी तरह खाली हैं तो फूड सेफ्टी ऑफिसर भी 32 की जगह केवल 16 हैं.
इसके अलावा फिल्ड असिस्टेंट के 23 पदों में से 19 खाली हैं. क्लेरिकल फिल्ड में तो हाथ और भी तंग है. यूडीसी के 26 पदों में 20 खाली हैं तो एलडीसी के 13 पदों में से 9 में भर्ती नहीं हुई है. ऐसे में आप जो खा रहे हैं वो कितना शुद्ध है ये बस भगवान भरोसे ही है.