नई दिल्ली: राजधानी में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में पुलिस कंटेनमेंट जोन वाले इलाके में कड़ी निगरानी रख रही है. बाबा हरिदास नगर इलाके में भी ड्रोन कैमरे के जरिए निगरानी रखी जा रही है.
इस तरह पुलिस कंटेनमेंट जोन पर तैनात रहने के साथ-साथ पूरे इलाके पर भी ड्रोन से निगरानी रख रही है. इसके साथ ही उन घरों में भी खासतौर पर निगरानी रखी जा रही है जिनमें कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. ताकि इन घरों से कोई व्यक्ति बाहर ना निकले.
दरअसल पुलिस टीम समय-समय पर ड्रोन कैमरा से निगरानी रखते हुए यह सुनिश्चित कर रही है कि कंटेनमेंट जोन में एक व्यक्ति भी घूमता हुआ दिखाई ना दे. ताकि कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के मामलों को कम किया जा सके.