नई दिल्ली: राजधानी की राउज एवेन्यू कोर्ट ने मनी लाउंड्रिंग के मामले में गिरफ्तार सना सतीश बाबू को 26 जुलाई को पांच दिनों की प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिरासत में भेज दिया है. ईडी ने कोर्ट से सना सतीश बाबू की 14 दिन कस्टोडियल रिमांड मांगी थी, लेकिन कोर्ट ने 5 दिनों की हिरासत में भेजने का आदेश दिया है.
ये है पूरा मामला
सना सतीश बाबू ने सीबीआई के आलोक वर्मा और राकेश अस्थाना पर 5 करोड़ रुपये की रिश्वत मांगने का आरोप लगाया था. सीबीआई ने 15 अक्टूबर को सना सतीश बाबू के कहने पर दो करोड़ रुपये रिश्वत लेने के आरोप में राकेश अस्थाना के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी.
एफआईआर के मुताबिक मांस कारोबारी मोईन कुरैशी के मामले को रफ-दफा करने के लिए 2 बिचौलियों मनोज प्रसाद और सोमेश प्रसाद के जरिए 2 करोड़ रुपये की रिश्वत दी गई.
इस मामले में मनोज प्रसाद को 16 अक्टूबर को गिरफ्तार किया गया था. लेकिन नवंबर 2018 में कोर्ट से उसे जमानत मिल गई थी.