नई दिल्ली : दिल्ली के महिंद्रा पार्क इलाके में बीती रात मां के साथ सो रही एक नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. आरोप है कि इलाके का एक युवक रात में मां के बगल में सोई लड़की का बाल पकड़कर जबरदस्ती करने की कोशिश कर रहा था. इतने में बेटी की आवाज सुनकर मां नींद से जाग गई. उसने आरोपी को पकड़ लिया, लेकिन आरोपी युवक हाथ झटककर फरार हो गया.
परिजनों ने इसकी शिकायत महिंद्रा पार्क थाने में दर्ज कराई. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पीड़ित के भाई ने बताया किया कि मां के बगल में सो रही बहन के साथ आरोपी ने छेड़छाड़ की कोशिश की. बहन के शोर मचाने पर मां ने आरोपी को पकड़ लिया, लेकिन आरोपी हाथ छुड़ाकर भागने में कामयाब हो गया.
ये भी पढ़ें: गाजियाबाद में हाई-वे पर युवकों का उत्पात, कार की छत पर चढ़कर लगाए ठुमके
शिकायत के बाद आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि लड़की मानसिक रूप से बीमार है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कई संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.