ETV Bharat / city

मोहन गार्डन पुलिस ने अफ्रीकी मूल के नागरिकों के खिलाफ लिया एक्शन - मोहन गार्डन में अफ्रीकी मूल के नागरिक

फेक वीजा और एक्सपायर वीजा पर रह रहे अफ्रीकी नागरिकों के खिलाफ चलाए गए अभियान में मोहन गार्डन पुलिस ने साल 2020 में कुल 35 अफ्रीकी नागरिकों को डिपोर्ट किया है.

Mohan Garden Police took action against citizens of African descent
मोहन गार्डन थाना
author img

By

Published : Jan 7, 2021, 10:23 PM IST

नई दिल्ली: मोहन गार्डन इलाके में फेक वीजा और एक्सपायर वीजा पर रह रहे अफ्रीकी नागरिकों के खिलाफ चलाए गए अभियान में मोहन गार्डन पुलिस ने साल 2020 में कुल 35 अफ्रीकी नागरिकों को डिपोर्ट किया है.

पुलिस ने अफ्रीकी मूल के नागरिकों के खिलाफ लिया एक्शन
पुलिस ने शुरू की निगरानी
डीसीपी संतोष कुमार मीणा ने बताया कि मोहन गार्डन इलाके की आबादी 3.5 लाख से भी ज्यादा है. ऐसे में नशे के बिजनेस से ज्यादा पैसे कमाने के लिए अफ्रीकी मूल के लोग मोहन गार्डन इलाके में लगातार शिफ्ट हो रहे थे. जिसके चलते धीरे-धीरे उनकी संख्या मोहन गार्डन इलाके में बढ़ने लगी. इनकी बढ़ती संख्या को देखते हुए मोहन गार्डन पुलिस ने इन सभी की निगरानी करना शुरू कर दिया था. जिस दौरान पुलिस को पता लगा कि यह लोग शराब, गांजा और अन्य नशीले पदार्थों की तस्करी में संलिप्त है.
50 लोगों के खिलाफ दर्ज किया मामला
पुलिस ने इनके द्वारा की जा रही तस्करी को रोकने और इन्हें वापस डिपोर्ट करने के लिए मोहन गार्डन पुलिस ने उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार साल 2020 में मोहन गार्डन पुलिस ने वीजा एक्सपायर होने के बाद भी अवैध तरीके से रह रहे 50 लोगों के खिलाफ फॉर्जिनर एक्ट के तहत मामले दर्ज किए हैं. वहीं 6 लोगों पर ड्रग्स की तस्करी करने के लिए एनडीपीएस एक्ट के तहत भी मामला दर्ज किया गया है.
35 लोगों को किया डिपोर्ट
इसके अलावा पुलिस द्वारा दिल्ली एक्साइज एक्ट के तहत 5 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है, जो अवैध रूप से मोहन गार्डन इलाके में शराब की स्मगलिंग करते थे. वहीं वीजा एक्सपायर होने के बावजूद भी यहां रह रहे 35 लोगों को डिपोर्ट भी किया गया है.

नई दिल्ली: मोहन गार्डन इलाके में फेक वीजा और एक्सपायर वीजा पर रह रहे अफ्रीकी नागरिकों के खिलाफ चलाए गए अभियान में मोहन गार्डन पुलिस ने साल 2020 में कुल 35 अफ्रीकी नागरिकों को डिपोर्ट किया है.

पुलिस ने अफ्रीकी मूल के नागरिकों के खिलाफ लिया एक्शन
पुलिस ने शुरू की निगरानी
डीसीपी संतोष कुमार मीणा ने बताया कि मोहन गार्डन इलाके की आबादी 3.5 लाख से भी ज्यादा है. ऐसे में नशे के बिजनेस से ज्यादा पैसे कमाने के लिए अफ्रीकी मूल के लोग मोहन गार्डन इलाके में लगातार शिफ्ट हो रहे थे. जिसके चलते धीरे-धीरे उनकी संख्या मोहन गार्डन इलाके में बढ़ने लगी. इनकी बढ़ती संख्या को देखते हुए मोहन गार्डन पुलिस ने इन सभी की निगरानी करना शुरू कर दिया था. जिस दौरान पुलिस को पता लगा कि यह लोग शराब, गांजा और अन्य नशीले पदार्थों की तस्करी में संलिप्त है.
50 लोगों के खिलाफ दर्ज किया मामला
पुलिस ने इनके द्वारा की जा रही तस्करी को रोकने और इन्हें वापस डिपोर्ट करने के लिए मोहन गार्डन पुलिस ने उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार साल 2020 में मोहन गार्डन पुलिस ने वीजा एक्सपायर होने के बाद भी अवैध तरीके से रह रहे 50 लोगों के खिलाफ फॉर्जिनर एक्ट के तहत मामले दर्ज किए हैं. वहीं 6 लोगों पर ड्रग्स की तस्करी करने के लिए एनडीपीएस एक्ट के तहत भी मामला दर्ज किया गया है.
35 लोगों को किया डिपोर्ट
इसके अलावा पुलिस द्वारा दिल्ली एक्साइज एक्ट के तहत 5 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है, जो अवैध रूप से मोहन गार्डन इलाके में शराब की स्मगलिंग करते थे. वहीं वीजा एक्सपायर होने के बावजूद भी यहां रह रहे 35 लोगों को डिपोर्ट भी किया गया है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.