ETV Bharat / city

विधायक ने हरि नगर में गली का किया उद्घाटन - दिल्ली समाचार

हरि नगर विधानसभा की विधायक राजकुमारी ढिल्लों ने बेरी वाला बाग इलाके में सड़क निर्माण कार्य का उद्घाटन किया. इस दौरान लॉकडाउन के कारण के सड़क निर्माण का कार्य पूरा नहीं किया जा सका था.

hari-nagar-road
हरि नगर में गली का उद्घाटन.
author img

By

Published : Sep 14, 2020, 9:24 PM IST

दिल्ली: हरि नगर विधानसभा की विधायक राजकुमारी ढिल्लों ने बेरी वाला इलाके में सड़क निर्माण का उद्घाटन किया. लॉकडाउन की वजह से ये काम काफी समय से पेंडिंग में था.

यूं तो अलग-अलग इलाके में दिल्ली सरकार की तरफ से अलग-अलग विकास के कार्य लगातार चल रहे, लेकिन हरि नगर विधानसभा के तहत आने वाले वार्ड 9 के अंतर्गत बेरी वाला बाग की गली नंबर 11 में लोगों ने काफी समय से गली को बनाने की मांग की हुई थी, लेकिन लॉकडाउन के कारण इस कार्य को पूरा नहीं किया जा सका था, लेकिन अब जबकि अनलॉक चार लागू हो चुका है और लगभग सभी चीजें खुल गई हैं.

हरि नगर में गली का उद्घाटन.

ऐसे में इलाके की आप विधायक राजकुमार ढिल्लों ने सड़क निर्माण कार्य का उद्घाटन किया और गलियों की सड़कें बननी शुरू हो गईं. गली के उद्घाटन के मौके पर काफी संख्या में आप पार्टी के नेताओं के साथ-साथ स्थानीय लोग भी थे, जिन्हें इस काम के शुरू होने से काफी राहत महसूस की.

विधायक ने कहा कि इन दिनों हरि नगर विधानसभा के अलग-अलग इलाकों में सड़क निर्माण के साथ-साथ पार्कों के सौंदर्यीकरण का काम भी चल रहा है, जिसकी तरफ एमसीडी ध्यान नहीं देती, लेकिन दिल्ली की आप सरकार इन सभी बुनियादी सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है और लगातार इलाके में विकास का काम चलता रहेगा.

इलाके की विधायक का दावा है कि आने वाले दिनों में इस तरह के और उद्घाटन होंगे, स्थानीय लोगों को किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं होगी.

दिल्ली: हरि नगर विधानसभा की विधायक राजकुमारी ढिल्लों ने बेरी वाला इलाके में सड़क निर्माण का उद्घाटन किया. लॉकडाउन की वजह से ये काम काफी समय से पेंडिंग में था.

यूं तो अलग-अलग इलाके में दिल्ली सरकार की तरफ से अलग-अलग विकास के कार्य लगातार चल रहे, लेकिन हरि नगर विधानसभा के तहत आने वाले वार्ड 9 के अंतर्गत बेरी वाला बाग की गली नंबर 11 में लोगों ने काफी समय से गली को बनाने की मांग की हुई थी, लेकिन लॉकडाउन के कारण इस कार्य को पूरा नहीं किया जा सका था, लेकिन अब जबकि अनलॉक चार लागू हो चुका है और लगभग सभी चीजें खुल गई हैं.

हरि नगर में गली का उद्घाटन.

ऐसे में इलाके की आप विधायक राजकुमार ढिल्लों ने सड़क निर्माण कार्य का उद्घाटन किया और गलियों की सड़कें बननी शुरू हो गईं. गली के उद्घाटन के मौके पर काफी संख्या में आप पार्टी के नेताओं के साथ-साथ स्थानीय लोग भी थे, जिन्हें इस काम के शुरू होने से काफी राहत महसूस की.

विधायक ने कहा कि इन दिनों हरि नगर विधानसभा के अलग-अलग इलाकों में सड़क निर्माण के साथ-साथ पार्कों के सौंदर्यीकरण का काम भी चल रहा है, जिसकी तरफ एमसीडी ध्यान नहीं देती, लेकिन दिल्ली की आप सरकार इन सभी बुनियादी सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है और लगातार इलाके में विकास का काम चलता रहेगा.

इलाके की विधायक का दावा है कि आने वाले दिनों में इस तरह के और उद्घाटन होंगे, स्थानीय लोगों को किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.