नई दिल्ली : राजेंद्र नगर विधानसभा में आम आदमी पार्टी के विधायक राघव चड्डा ने स्वंतत्रता दिवस पर ओपन जिम और बैडमिंटन कोर्ट का उद्घाटन किया. राजेंद्र नगर विधानसभा के वार्ड-104 नारायणा गांव में समाजसेवी सूरजभान वाल्मीकि वाटिका में बैडमिंटन कोर्ट और ओपन जिम का निर्माण किया गया है.
चुनाव के दौरान जनता ने राघव चड्डा से मांग रखी थी कि बच्चे खेल में आगे नहीं निकल पा रहे हैं. राघव चड्डा विधायक ने ईटीवी भारत को बताया कि नारायणा गांव में जनता से वादा किया था कि चुनाव जीतने पर बच्चों के लिए बैडमिंटन कोर्ट और युवा व बुजुर्गों के लिए ओपन जिम बनाई जाएगी. आज जनता को किया अपना वादा पूरा कर रहा हूं.
6 महीने में पूरा किया चुनावी वादा
पंकज कुमार और प्रियंसी गुप्ता ने ईटीवी भारत को बताया कि गांव में बच्चों के लिए कोई भी प्लेइंग कोर्ट नहीं था और ना ही युवाओं के लिए कसरत करने की कोई सुविधा नहीं थी. विधायक द्वारा नारायणा गांव के लोगों को यह सौगात दी गई है. उद्घाटन कार्यक्रम में मनीषा त्रिपाठी, हरनाम सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे.