नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के करावल नगर इलाके में बदमाशों ने दुकानदार को गोली मारकर सवा लाख रुपये लूट की वारदात को अंजाम दिया. बताया गया कि घटना के समय दुकानदार दुकान बंद कर रहा था, उसी दौरान तीन नकाबपोश बदमाशों ने घटना को अंजम दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर बदमाशों की छानबीन की शुरू कर दी है.
बताया गया कि दुकानदार ने जब लूट का विरोध किया तो बदमाशों ने दुकानदार को दो गोली मार दी. गोली दुकानदार के हाथ और जांघ में लगी है. घायल अवस्था में दुकानदार को जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है.
![miscreants shot shopkeeper and looted Rs 1 lakh In Karawal Nagar delhi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/dlc10009ned_10012020164838_1001f_1578655118_573.jpg)
पीड़ित दुकानदार लख्मी चंद बंसल करावल नगर रोड की मार्केट में किराना स्टोर की दुकान चलाते हैं. बीती रात 9:00 बजे वह अपने बेटे के साथ दुकान बंद कर रहे थे, तभी बाइक पर सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने हथियारों के बल पर दुकानदार लख्मीचंद और उनके बेटे से सवा लाख रुपए लूट लिए. बदमाशों ने चार गोली हवा में भी चलाई. घटना के चलते इलाके में दहशत का माहौल है. पीड़ित के परिजन पुलिस से इंसाफ की गुहार लगा रहे हैं.