नई दिल्ली/शिमला: राजधानी शिमला में चोरों के हौसले बुलंद हो गए है अब उनकी नजर बाहर से शिमला आ रहे पर्यटकों पर है. ऐसा ही मामला राजधानी में आया है जहां एक दिल्ली से आए पर्यटक विकास की गाड़ी का शीशा तोड़ कर कीमती सामान व नगदी चुरा ली.
-
Vikas,
— Anurag Thakur (@ianuragthakur) January 11, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Have conveyed to @himachalpolice, swift assistance will be provided to you. https://t.co/0EJAII3Etb
">Vikas,
— Anurag Thakur (@ianuragthakur) January 11, 2021
Have conveyed to @himachalpolice, swift assistance will be provided to you. https://t.co/0EJAII3EtbVikas,
— Anurag Thakur (@ianuragthakur) January 11, 2021
Have conveyed to @himachalpolice, swift assistance will be provided to you. https://t.co/0EJAII3Etb
जानकारी के अनुसार रविवार रात उन्होंने अपनी होंडा सिटी कार को चक्कर फॉरेस्ट कॉलोनी के नजदीक शिमला मंडी रोड के किनारे पार्क कर दिया. सोमवार सुबह जब वह कार के पास पहुंचे तो कार के सारे शीशे टूटे हुए थे. इसके अलावा कार के इंटीरियर को भी तोड़ दिया गया. विकास का दावा है कि कार में करीब 65 हजार रुपये के कपड़े और पांच हजार नगद रखे हुए थे जो चोरी हो गए.
हिमाचल पुलिस को टैग कर ट्वीट कर दिया
विकास ने एक वीडियो बनाया और घटना के ब्योरे के साथ हिमाचल पुलिस को टैग कर ट्वीट कर दिया. हिमाचल पुलिस के हैंडल से तो जवाब नहीं आया, लेकिन केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर के हैंडल से विकास को आश्वस्त किया गया कि पुलिस को इसकी जानकारी दे दी गई है और जल्द कार्रवाई होगी. एसपी शिमला मोहित चावला ने बताया कि जांच की जा रही है और तोड़फोड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.