नई दिल्ली: राजधानी में मुकुंदपुर से लेकर यमुना विहार के शिव विहार तक मेट्रो का काम अब शुरू हो रहा है. जो मौजपुर मेट्रो के मजलिस पार्क से होते हुए पीरागढ़ी मेट्रो लाइन में जाकर मिलेगी. उससे वजीराबाद, बुराड़ी, भलस्वा, जहांगीरपुरी को भी नई लाइन मिलेगी.
इस मामले को लेकर कांग्रेस के स्थानीय नेता कपूर सिंह सिसोदिया ने कांग्रेस नेता जेपी अग्रवाल का धन्यवाद किया है. कपूर सिंह सिसोदिया ने कहा कि संसद से लेकर सब जगह जेपी अग्रवाल ने मेट्रो के इस लाइन के लिए मुद्दा उठाया था. उस समय कांग्रेस की सरकार थी और वह अपनी ही पार्टी के खिलाफ खड़े हो गए थे कि हमें यह मेट्रो जरूर चाहिए क्योंकि इसी क्षेत्र से वह सांसद थे.
जल्द पूरा होगा काम
पूर्व कांग्रेस सांसद का कहना था कि यमुना पार से बड़ी संख्या में काम करने वाले लोगों को बादल इंडस्ट्रीयल एरिया, संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर एरिया में आना-जाना होता है. लेकिन मेट्रो काफी घुमाव के बाद आती है. सीधी मेट्रो आने से यहां मेट्रो का एक रिंग बनता है जो आईएसबीटी से मौजपुर और फिर बुराड़ी होते हुए जहांगीरपुरी पर जाकर मिलता है.
वहीं अब यहां का काम पूरा होने के बाद पीरागढ़ी से आने वाली लाइन जहांगीरपुरी वाली लाइन को बादली पर क्रॉस करेगी. वहीं इसके बनने के बाद मौजूदा सरकार, इसका श्रेय खुद ही लेने का दावे करेंगी. जबकि बुराड़ी की जनता इसके लिए जय प्रकाश अग्रवाल को श्रेय दे रही है. फिलहाल इस लाइन पर काम शुरू हो चुका है और लोगों को इंतजार है कि काम जल्द पूरा हो और यहां लोगों को मेट्रो मिले.