नई दिल्ली : साउथ दिल्ली के महरौली थाने की पुलिस ने मोबाइल लूट के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपियों से लूटा गया मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया गया है.
साउथ दिल्ली के डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि महरौली थाने के पुलिसकर्मी जब पेट्रोलिंग कर रहे थे तो उन्होंने छतरपुर के पास देखा कि दो लड़के एक स्कूटी पर संदिग्ध अवस्था में है. पुलिसकर्मियों ने उन्हें रुकने का इशारा किया. दोनों आरोपी पुलिसकर्मियों को देखकर भागने लगे.
फोन का लॉक नहीं खोल पाए चोर
इसके बाद पुलिसकर्मियों ने दोनों आरोपियों को दौड़कर गिरफ्तार कर लिया. इनकी पहचान प्रीतम दिवाकर और राजा के रूप में हुई है. दोनों आरोपी नेब सराय के रहने वाले हैं. तलाशी के दौरान आरोपियों के पास से चोरी किया गया मोबाइल फोन बरामद किया गया. शुरूआती पूछताछ के दौरान आरोपियों ने खुलासा किया कि वह उनका मोबाइल फोन है, लेकिन जब पुलिसकर्मियों ने उनसे मोबाइल फोन का लॉक खोलने के लिए कहा तो वह लॉक नहीं खोल पाए और पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.
गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी से एक बिना सिम का मोबाइल फोन और एक स्कूटी जब्त कर ली गई है. दोनों आरोपियों से लगातार पूछताछ की जा रही है उम्मीद है कि दोनों आरोपी पूछताछ के दौरान और भी कई बड़े मामले का खुलासा कर सकते हैं.