ETV Bharat / city

शपथ ग्रहण के बाद बोलीं मीनाक्षी लेखी, पूरी ईमानदारी के साथ करूंगी सेवा

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नई टीम में बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी भी अब शामिल हो गई हैं. नई दिल्ली से सांसद मीनाक्षी लेखी ने बतौर राज्यमंत्री पद और गोपनीयता की शपथ ली. शपथ ग्रहण के बाद उन्होंने कहा कि पूरी ईमानदारी के साथ सेवा करूंगी.

meenakshi lekhi
मीनाक्षी लेखी
author img

By

Published : Jul 7, 2021, 9:11 PM IST

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल विस्तार में नई दिल्ली से भाजपा सांसद मीनाक्षी लेखी को भी जगह मिली है. शपथ के बाद लेखी अपने सरकारी आवास महादेव रोड पहुंची तो कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. यहां उन्होंने नई जिम्मेदारी के लिए धन्यवाद देते हुए पूरी ईमानदारी और निष्ठा से सेवा करने की बात कही.



मीनाक्षी लेखी ने कहा कि वो अपनी नई जिम्मेदारी के लिए प्रधानमंत्री, पार्टी अध्यक्ष और 'अमित भाई' को धन्यवाद देना चाहती हैं. उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र की जनता और देश की जनता ने जिन्होंने उनपर विश्वास जताया है उनके लिए जो सेवा हो पाएगी वो करेंगी. मीनाक्षी लेखी ने यहां यह भी साफ किया कि उनकी प्राथमिकता सिर्फ महिलाएं नहीं बल्कि हर वर्ग के लोग हैं.

'पूरी ईमानदारी के साथ करूंगी सेवा'
ये भी पढ़ें: मीनाक्षी लेखी बनीं राज्य मंत्री, इन्होंने बदलवा दिया था प्रधानमंत्री निवास का नाम


गौरतलब है कि दिल्ली से केंद्रीय मंत्रिमंडल में अब तक डॉ. हर्षवर्धन स्वास्थ्य मंत्री पद संभाल रहे थे, लेकिन आज उन्होंने इस्तीफा दे दिया. बीजेपी सांसद मनोज तिवारी और मीनाक्षी लेखी को लेकर कयास लगाए जा रहे थे. प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद लेखी के नाम की पुष्टि भी हो गई थी.

बता दें कि केंद्र की नरेंद्र मोदी कैबिनेट का विस्तार (Modi Cabinet Expansion) हो गया है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) ने 43 मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. समारोह में सबसे पहले नारायण राणे (Narayan Rane) को कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ दिलाई गई. वर्तमान वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर को भी कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ दिलाई गई है. कुल 15 लोगों को कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ दिलाई गई है.

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल विस्तार में नई दिल्ली से भाजपा सांसद मीनाक्षी लेखी को भी जगह मिली है. शपथ के बाद लेखी अपने सरकारी आवास महादेव रोड पहुंची तो कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. यहां उन्होंने नई जिम्मेदारी के लिए धन्यवाद देते हुए पूरी ईमानदारी और निष्ठा से सेवा करने की बात कही.



मीनाक्षी लेखी ने कहा कि वो अपनी नई जिम्मेदारी के लिए प्रधानमंत्री, पार्टी अध्यक्ष और 'अमित भाई' को धन्यवाद देना चाहती हैं. उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र की जनता और देश की जनता ने जिन्होंने उनपर विश्वास जताया है उनके लिए जो सेवा हो पाएगी वो करेंगी. मीनाक्षी लेखी ने यहां यह भी साफ किया कि उनकी प्राथमिकता सिर्फ महिलाएं नहीं बल्कि हर वर्ग के लोग हैं.

'पूरी ईमानदारी के साथ करूंगी सेवा'
ये भी पढ़ें: मीनाक्षी लेखी बनीं राज्य मंत्री, इन्होंने बदलवा दिया था प्रधानमंत्री निवास का नाम


गौरतलब है कि दिल्ली से केंद्रीय मंत्रिमंडल में अब तक डॉ. हर्षवर्धन स्वास्थ्य मंत्री पद संभाल रहे थे, लेकिन आज उन्होंने इस्तीफा दे दिया. बीजेपी सांसद मनोज तिवारी और मीनाक्षी लेखी को लेकर कयास लगाए जा रहे थे. प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद लेखी के नाम की पुष्टि भी हो गई थी.

बता दें कि केंद्र की नरेंद्र मोदी कैबिनेट का विस्तार (Modi Cabinet Expansion) हो गया है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) ने 43 मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. समारोह में सबसे पहले नारायण राणे (Narayan Rane) को कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ दिलाई गई. वर्तमान वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर को भी कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ दिलाई गई है. कुल 15 लोगों को कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ दिलाई गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.