नई दिल्ली: उत्तरी दिल्ली के मेयर जय प्रकाश ने 'टीका उत्सव' के मद्देनजर बाड़ा हिंदू राव क्षेत्र में लाला दुली चंद पॉली क्लिनिक का निरीक्षण किया. मेयर ने टीका लगवाने आए नागरिकों का सम्मान किया और उनसे आग्रह किया कि वे अपने परिजनों व अन्य लोगों को टीका लगवाने के लिए प्रेरित करें.
इस अवसर पर मेयर जय प्रकाश ने बताया कि आज उत्तरी दिल्ली नगर निगम के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण दिन है. क्योंकि हमने अपने स्वास्थ्य संस्थानों में 1 लाख टीका लगाने का लक्ष्य हासिल किया है. वह भी उस दिन जब हम सभी टीका उत्सव मना रहे हैं. साथ ही मेयर ने लोगो से सरकार के जरिए समय-समय पर जारी दिशानिर्देशों का पालन करने की भी अपील की.
ये भी पढ़ें:-कोरोना वैक्सीनेशन: केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने सरकारी अस्पताल का लिया जायजा
टीकाकरण का विवरण देते हुए निगम आयुक्त संजय गोयल ने बताया कि उत्तरी दिल्ली नगर निगम के 51 टीका केंद्रों में चार प्रमुख अस्पताल, 44 मातृत्व और बाल कल्याण केंद्र व तीन पॉलीक्लिनिक है.
रविवार के दिन 1.00 बजे अपराह्न तक का टीकाकरण विवरण निम्नानुसार है:
हिंदू राव अस्पताल 9802, कस्तूरबा अस्पताल 3939, बालक राम अस्पताल 6175, श्रीमती गिरधर लाल मातृत्व अस्पताल 4797, एम एंड सी डब्ल्यू सेंटर (44) 70087और पॉली क्लीनिक 6806 जिनका कुल योग 101606 है.