नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली की पेपर मार्केट में महापौर निर्मल जैन की मौजूदगी में यहां के कारोबारियों ने पेपर डे के मौके पर ढाई सौ पौधे लगाकर पौधारोपण किया. इस दौरान प्रकृति को बचाने और पर्यावरण को संजोए रखने का संदेश मार्केट के व्यापारियों ने दिया. बता दें कि पेड़ और कागज का एक-दूसरे से सीधा संबंध है.
'अधिक संख्या में लगाएं पौधे'
चांदनी चौक के पेपर व्यवसायियों ने गाजीपुर पेपर मार्किट में 250 पौधे लगाए. बता दें कि पहली अगस्त का दिन पेपर डे के रूप में मनाया जाता है जिसके उपलक्ष्य में पेड़ लगाकर वातावरण को शुद्ध रखने के लिए सभी पेपर व्यापारी एकत्रित होते हैं.
गाजीपुर पेपर मार्केट में पूर्वी दिल्ली नगर निगम के महापौर निर्मल जैन ने पौधारोपण कार्यक्रम में शामिल हुए. इस अवसर पर महापौर निर्मल जैन ने कहा है कि पेड़ों से पेपर से सीधा संबंध होता है ऐसे में हमें अधिक संख्या में पौधे लगाने चाहिए और इनकी देखभाल भी करनी चाहिए.
पेपर-डे पर हर साल ढाई सौ 300 पौधारोपण
वहीं पेपर एसोसिएशन के पूर्व सदस्य राजकुमार बिंदल ने बताया कि हम हर साल पेपर डे के मौके पर ढाई सौ से 300 पौधे लगाते हैं और ज्यादातर पौधों की देखभाल होती है. इसकी वजह से काफी पौधे अब पेड़ बन चुके हैं और लोगों को शुद्ध हवा दे रहे हैं.