ETV Bharat / city

मोबाइल लूट कर भाग रहे दाे बदमाशाें काे पुलिस ने पिछाकर पकड़ा

author img

By

Published : Feb 2, 2022, 11:03 PM IST

उत्तरी जिले के मौरिस नगर थाना पुलिस दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जो एक ही दिन में मोबाइल लूट की दो घटना को अंजाम देकर भाग रहे थे.

Maurice nagar police arrested two looter in delhi
Maurice nagar police arrested two looter in delhi

नई दिल्ली: एक ही दिन में दो मोबाइल लूट की घटना को अंजाम देने दो शातिर बदमाशों को उत्तरी जिले के मौरिस नगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है, इनकी पहचान राहुल और पारस के रूप में हुई है. यह दोनों हर्ष विहार इलाके के रहने वाले हैं. इनके पास से पुलिस टीम ने कंट्रीमेड पिस्टल और आठ जिंदा कारतूस बरामद किया है.

डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि इनकी गिरफ्तारी से तीन मामलों का खुलासा किया गया है. इनके पास से वारदात में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल और दो मोबाइल भी बरामद किया गया है. पुलिस के अनुसार एसीपी सिविल लाइन सतेंदर यादव की देखरेख में एसएचओ राजीव शाह, कांस्टेबल राम रूप और संतोष की पेट्रोलिंग टीम इन बदमाशों को दबोचने में कामयाब रही.

31 जनवरी को इन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी इलाके में कैब का इंतजार कर रही एक लड़की का मोबाइल छीना. उसके बाद आगे जाकर केएमसी कॉलेज के पास एक महिला का मोबाइल छीन लिया. लगातार दो वारदात के बाद यह फिर आगे और वारदात करने की सोचते. उसके पहले रूप नगर गोल चक्कर के पास पुलिस टीम ने भागने के दौरान पकड़ लिया. आगे सड़क बंद होने से वे फंस गए और यू टर्न लेकर बाइक को मोड़ने का प्रयास किया और फिर वहीं गिर पड़े. पुलिस टीम ने दोनों को पकड़ा, तलाशी में इन दोनों के पास से हथियार, कारतूस और मोबाइल मिले.

पढ़ें- कानून को उत्पीड़न का हथियार न बनाए सरकार, यह सुनिश्चित करना कोर्ट का काम : दिल्ली HC

पूछताछ में पता चला कि हथियार जाफराबाद के रहने वाले एक शख्स से आरोपियों ने खरीदा था. यह हथियार अपने साथ वारदात के दौरान रखते थे. जिससे की कहीं जाने पर इसका इस्तेमाल कर लोगों को डरा सकें. राहुल पर लूट के 28 मामले चल रहे हैं. पारस पहले ड्राइवर था, लेकिन वह 3 सालों से गलत संगत में आकर वारदातों को अंजाम देने लगा. इसके ऊपर भी स्नैचिंग और आर्म्स के 17 मामले दर्ज हैं.

नई दिल्ली: एक ही दिन में दो मोबाइल लूट की घटना को अंजाम देने दो शातिर बदमाशों को उत्तरी जिले के मौरिस नगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है, इनकी पहचान राहुल और पारस के रूप में हुई है. यह दोनों हर्ष विहार इलाके के रहने वाले हैं. इनके पास से पुलिस टीम ने कंट्रीमेड पिस्टल और आठ जिंदा कारतूस बरामद किया है.

डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि इनकी गिरफ्तारी से तीन मामलों का खुलासा किया गया है. इनके पास से वारदात में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल और दो मोबाइल भी बरामद किया गया है. पुलिस के अनुसार एसीपी सिविल लाइन सतेंदर यादव की देखरेख में एसएचओ राजीव शाह, कांस्टेबल राम रूप और संतोष की पेट्रोलिंग टीम इन बदमाशों को दबोचने में कामयाब रही.

31 जनवरी को इन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी इलाके में कैब का इंतजार कर रही एक लड़की का मोबाइल छीना. उसके बाद आगे जाकर केएमसी कॉलेज के पास एक महिला का मोबाइल छीन लिया. लगातार दो वारदात के बाद यह फिर आगे और वारदात करने की सोचते. उसके पहले रूप नगर गोल चक्कर के पास पुलिस टीम ने भागने के दौरान पकड़ लिया. आगे सड़क बंद होने से वे फंस गए और यू टर्न लेकर बाइक को मोड़ने का प्रयास किया और फिर वहीं गिर पड़े. पुलिस टीम ने दोनों को पकड़ा, तलाशी में इन दोनों के पास से हथियार, कारतूस और मोबाइल मिले.

पढ़ें- कानून को उत्पीड़न का हथियार न बनाए सरकार, यह सुनिश्चित करना कोर्ट का काम : दिल्ली HC

पूछताछ में पता चला कि हथियार जाफराबाद के रहने वाले एक शख्स से आरोपियों ने खरीदा था. यह हथियार अपने साथ वारदात के दौरान रखते थे. जिससे की कहीं जाने पर इसका इस्तेमाल कर लोगों को डरा सकें. राहुल पर लूट के 28 मामले चल रहे हैं. पारस पहले ड्राइवर था, लेकिन वह 3 सालों से गलत संगत में आकर वारदातों को अंजाम देने लगा. इसके ऊपर भी स्नैचिंग और आर्म्स के 17 मामले दर्ज हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.