नई दिल्ली : बादली इंडस्ट्रियल एरिया में एक प्लास्टिक दाना गोदाम में भीषण आग लग गई. आग लगते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई. आनन-फानन में गोदाम से लोगों को निकाला गया. इसके बाद दमकल विभाग को खबर दी गई. जब तक फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचता, तब कर आग ने विकराल रूप ले लिया.
कुछ देर बाद मौके पर पहुंची दमकल की करीब दो दर्जन गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. फिलहाल आग लगने की वजह के बारे में अभी कुछ पता नहीं चल सका है. शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है.
फिलहाल गोदाम की कूलिंग की जा रही है. कूलिंग के बाद अफसरों की टीम अंदर मुआयना करके नुकसान का जायजा लेगी और आग लगने की वजह का भी पता लगाया जाएगा. फिलहाल इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है.
बता दें कि दिल्ली फायर सर्विसेज (डीएफएस) ने आग बुझाने के लिए लगभग दो दर्जन दमकल गाड़ियों के साथ विशेष रोबोट का इस्तेमाल किया. यह पहली बार था जब डीएफएस एक बड़ी 'व्यावसायिक' आग को बुझाने के लिए रोबोट का इस्तेमाल किया था. विभाग की दक्षता बढ़ाने और बड़ी आग में फायरमैन के कार्यभार को कम करने के लिए पिछले महीने मुंडका आग त्रासदी के तुरंत बाद रोबोट को डीएफएस में शामिल किया गया था.