नई दिल्ली: साउथ दिल्ली स्थित कालकाजी मंदिर में नए साल के खास मौके पर भक्तों की भारी भीड़ नजर आई. कालकाजी मेट्रो स्टेशन के पास स्थित इस मंदिर की लोकप्रियता काफी प्राचीन है. दूर-दूर से श्रद्धालु हर त्योहार और नए साल पर मां कालका के दर्शन के लिए यहां पर पहुंचते हैं.
भक्तों की सभी मनोकामनाएं होती हैं पूरी
इस दौरान कालकाजी मंदिर में भक्तों का भारी जनसैलाब नजर आया. कालकाजी मंदिर के लिए भक्तों में बेहद गहरी आस्था है. दूर-दूर से श्रद्धालु मां कालका के दर्शन के लिए पहुंचते हैं. मान्यता है कि मां कालका हर एक भक्त की मनोकामना जरूर पूरी करती है और नए साल के मौके पर भक्त मां का आशीर्वाद लेने आते हैं.
मां कालका में है भक्तों की गहरी आस्था
इस दौरान ईटीवी भारत ने कई भक्तों से भी बात की जिनका कहना था कि उनकी मां कालका में गहरी आस्था है. वह नए साल के मौके पर माता का आशीर्वाद लेने के लिए आए हैं जिससे कि पूरा साल उनका सुख में बीते. इस दौरान कई लोग अपने परिवार के साथ आए थे, तो कई लोग अपने दोस्तों के साथ मां के दर्शन के लिए मंदिर में पहुंचे थे. आपको बता दें कालकाजी मंदिर को 'जयंती पीठा' या 'मनोकामना सिद्ध पीठा' भी कहा जाता है.