नई दिल्ली: कोरोना संकट की वजह से राजधानी दिल्ली में लॉकडाउन चल रहा है. वहीं लॉकडाउन से प्रभावित लोगों के लिए कई कदम सरकार के द्वारा उठाया जा रहे हैं. इसी सिलसिले में दक्षिण पूर्वी दिल्ली के अमर कॉलोनी थाना क्षेत्र के श्रीनिवासपुरी इलाके में लॉक डाउन से प्रभावित लोगों के रहने के लिए शेल्टर होम बनाया गया है.
इस शेल्टर होम में रहने वाले बच्चों को अपने घरों की याद न आए, इसके लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं. इसी कड़ी में बच्चों को प्रशासन द्वारा चार्ट पेपर मुहैया कराकर उनसे पेंटिंग बनवाई जा रही हैं और इसके अलावा उनको गीत-संगीत में भी शामिल किया जा रहा है. ताकि उन्हें अपने घर की याद न सताए. आपको बता दें कि श्रीनिवासपुरी शेल्टर होम में महिलाओं और पुरुषों के साथ दर्जन भर से ज्यादा बच्चे भी रह रहे हैं.
अमर कॉलोनी एसएचओ अनंत कुमार गुंजन ने ईटीवी भारत को बताया कि जो यहां बच्चे रह रहे हैं, उन्होंने बहुत अच्छी पेंटिंग बनाई है और इन बच्चों ने अपनी कला को प्रदर्शित किया है. हम लगातार कोशिश कर रहे हैं कि इनको अपने घरों की याद न आए.
साथ ही शेल्टर होम की व्यवस्था देखने वाले व्यवस्थापक ने बताया कि हम यहां लगातार लोगों के लिए और बच्चों के लिए टास्क देते हैं. ताकि वे उनमें मशगूल रहें और अपने घर की याद से बच जाएं. इन टास्कों में पेंटिंग और डांस शामिल हैं.