नई दिल्ली: विधानसभा चुनाव से पहले केंद्र सरकार ने दिल्ली के अनधिकृत कॉलोनी में रहने वाले 40 लाख से ज्यादा लोगों को मालिकाना हक देने का फैसला लिया है.
22 दिसंबर को होगी धन्यवाद रैली
केंद्र सरकार के इस फैसले पर उन्हें धन्यवाद करने के लिए प्रदेश भाजपा 22 दिसंबर को दिल्ली के ऐतिहासिक रामलीला मैदान में धन्यवाद रैली का आयोजन करने जा रही है. इस रैली की तैयारी शुरू हो चुकी है. मंगलवार देर शाम प्रदेश भाजपा के तमाम पदाधिकारियों ने रामलीला मैदान पर जाकर भूमि पूजन किया और इसके साथ ही वहां पर रैली की औपचारिक तैयारियां शुरू हो जाएंगी.
रैली के लिए पंडाल और मंच बनाने की तैयारी शुरू
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देने के लिए रामलीला मैदान में आयोजित रैली हजारों की संख्या में लोग आएंगे. भूमि पूजन के साथ ही अब रामलीला मैदान में रैली के लिए पंडाल और मंच बनाने का काम भी शुरू हो जाएगा.
भूमि पूजन में कई भाजपा सांसद मौजूद
मंगलवार शाम को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी, भाजपा सांसद और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन, राज्यसभा सदस्य विजय गोयल समेत प्रदेश भाजपा के तमाम पदाधिकारी भूमि पूजन में शामिल हुए और इसके साथ ही ऐतिहासिक रामलीला मैदान में एक बार फिर प्रधानमंत्री अपनी बात रखेंगे.
अनधिकृत कॉलोनी को लेकर रैली में होगी बात
प्रधानमंत्री की रैली में दिल्ली के अनधिकृत कॉलोनी को लेकर कई बातें होंगी लेकिन इस रैली को दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चुनावी रैली के रूप में भी देखा जा रहा है.
चुनाव के लिए मंच से होगी वोट देने की अपील
भाजपा के वरिष्ठ नेता आयोजित होने वाली रैली की तैयारियों को लेकर बताते हैं कि इसमें बड़ी तादात में लोग आएंगे और मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा के प्रत्याशी के समर्थन में दिल्ली के विधानसभा चुनाव के लिए वोट देने की अपील करेंगे.
मैदान के बाहर लगेंगी एलईडी स्क्रीन
रामलीला मैदान में रैली को सफल बनाने के लिए हर इंतजाम किए जाएंगे. इसके अलावा मैदान के बाहर भी कई जगहों पर एलईडी स्क्रीन लगाई जाएंगी. ताकि जो लोग अंदर नहीं आ पाए, वो बाहर से ही प्रधानमंत्री की बातों को सुन सके. भाजपा दिल्ली विधानसभा चुनाव अनाधिकृत कॉलोनियों को नियमित करने और हर मुद्दे पर केजरीवाल सरकार को विफल बताने के मुद्दे पर चुनाव लड़ रही है.
बता दें कि साल 2015 के दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा के 70 प्रत्याशियों के लिए नरेंद्र मोदी की कुल 3 रैली दिल्ली में हुई थी. लेकिन सभी रैली चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद हुई थी. लेकिन इस बार एक रैली पहले करने का निर्णय लिया गया है.