नई दिल्ली: अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट की ओर से शनिवार को फैसला आया. इस फैसले को लेकर दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और सांसद मनोज तिवारी ने हमला बोलते हुए कहा कि यह फैसला सभी लोगों के हित में आया है. इस फैसले से अब साजिश रचने वालों की दुकानें बंद हो गई हैं.
'पहली बार मस्जिद के लिए भी मिली जगह'
मनोज तिवारी ने कहा कि केंद्र सरकार ने अयोध्या मामले को लेकर अथक प्रयास किए. इस पर सुप्रीम कोर्ट के 5 सदस्यीय पीठ ने फैसला सुनाया है. यह ऐतिहासिक है.
उन्होंने कहा कि जिस तरह से पहली बार अयोध्या के मामले पर मंदिर और मस्जिद दोनों बनाने के आदेश दिए गए हैं. उसका बीजेपी सम्मान करती है. उन्होंने कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है कि जहां मंदिर बनाने के लिए जगह दी गई है. वहीं दूसरी ओर मस्जिद बनाने के लिए भी स्थान दिया जा रहा है.
'साजिश रचने वालों की दुकानें हुईं बंद'
उन्होंने आगे कहा कि इस फैसले से सिर्फ वही लोग दुखी हैं जो इस मामले को निपटने नहीं देना चाह रहे थे. उन्होंने कहा कि इस फैसले से उन लोगों को भी नुकसान हुआ है जो लंबे समय से साजिश रचते आ रहे थे. इस फैसले के बाद उन साजिश रचने वालों की दुकानें जरूर बंद हो गई हैं.