ETV Bharat / city

कोरोना काल में जनसेवा की मुहिम, जरूरतमंदों तक पहुंचा रहे सहायता

दिल्ली के शास्त्री नगर निवासी मनोज जिंदल अपनी जनसेवा ट्रस्ट के साथ मिल कर कोरोना काल में रोजाना अस्पताल से लेकर गली मोहल्ले के कई जरूरतमंदों को खाना-राशन देकर मदद कर रहे हैं.

manoj jindal serving needy
मां से ली जनसेवा की सीख
author img

By

Published : May 27, 2021, 8:40 AM IST

नई दिल्ली: लगातार बढ़ते कोरोना प्रकोप के मद्देनजर जरूरतमंदों की सहायता के लिए शास्त्री नगर निवासी मनोज जिंदल अस्पताल से लेकर गली-मोहल्ले तक रोजाना हजारों लोगों तक खाना तैयार कर पहुंचा रहे हैं. साथ ही सैकड़ों गरीब दिहाड़ी मजदूरों को कच्चा राशन भी दे रहे हैं.

मनोज जिंदल अपनी जनसेवा ट्रस्ट

जरूरतमंदों की सेवा

कोरोना काल में लोगों की सहायता कर रहे मनोज शास्त्री नगर के रहने वाले हैं. मनोज रोजाना दिल्ली के आरएमएल अस्पताल और दीपचंद बंधु अस्पताल में डॉक्टर्स, नर्स, पैरामेडीकल स्टाफ, सिक्योरिटी गार्ड, मरीज और उनके तीमारदारों के लिए तैयार खाने का पैकेट पहुंचाते हैं. मनोज का कहना है कि कोरोना के चलते लाॅकडाउन के कारण आसपास की कैंटीन और खाने-पीने की दुकानें बंद होने के कारण अस्पताल में आए लोगों को काफी परेशानी हो रही है, जिसके तहत मनोज लोगों को खाने-पीने का सामान बांट कर उनकी इस परेशानी को कुछ हद तक कम कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: वैक्सीन की किल्लत पर बोले CM केजरीवाल, टीम इंडिया बनकर काम करने की जरूरत

मां से ली जनसेवा की सीख

मनोज जिन्दल पेशे से एक बिजनेस मैन हैं. मनोज ने जनसेवा का भाव अपनी मां से सीखा और अपनी माता सरोज जीन्दल के नाम से ही सेवा ट्रस्ट की शुरुआत की. मनोज बताते हैं कि यह ट्रस्ट खासतौर से कोरोना संकट और लाॅकडाउन की मार झेल रहे मजदूर, कोरोना पीड़ित और जरूरतमंदों की सहायता पर केंद्रित है. जरूरतमंदों को हर संभव सहायता जैसे आक्सीजन कंसंट्रेटर, आक्सीजन सिलेंडर, ऑक्सीमीटर, काढ़ा सहित कोरोना में अन्य महत्वपूर्ण चीजें कोरोना पीड़ितों के घर तक निशुल्क पहुंचाते हैं.

नई दिल्ली: लगातार बढ़ते कोरोना प्रकोप के मद्देनजर जरूरतमंदों की सहायता के लिए शास्त्री नगर निवासी मनोज जिंदल अस्पताल से लेकर गली-मोहल्ले तक रोजाना हजारों लोगों तक खाना तैयार कर पहुंचा रहे हैं. साथ ही सैकड़ों गरीब दिहाड़ी मजदूरों को कच्चा राशन भी दे रहे हैं.

मनोज जिंदल अपनी जनसेवा ट्रस्ट

जरूरतमंदों की सेवा

कोरोना काल में लोगों की सहायता कर रहे मनोज शास्त्री नगर के रहने वाले हैं. मनोज रोजाना दिल्ली के आरएमएल अस्पताल और दीपचंद बंधु अस्पताल में डॉक्टर्स, नर्स, पैरामेडीकल स्टाफ, सिक्योरिटी गार्ड, मरीज और उनके तीमारदारों के लिए तैयार खाने का पैकेट पहुंचाते हैं. मनोज का कहना है कि कोरोना के चलते लाॅकडाउन के कारण आसपास की कैंटीन और खाने-पीने की दुकानें बंद होने के कारण अस्पताल में आए लोगों को काफी परेशानी हो रही है, जिसके तहत मनोज लोगों को खाने-पीने का सामान बांट कर उनकी इस परेशानी को कुछ हद तक कम कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: वैक्सीन की किल्लत पर बोले CM केजरीवाल, टीम इंडिया बनकर काम करने की जरूरत

मां से ली जनसेवा की सीख

मनोज जिन्दल पेशे से एक बिजनेस मैन हैं. मनोज ने जनसेवा का भाव अपनी मां से सीखा और अपनी माता सरोज जीन्दल के नाम से ही सेवा ट्रस्ट की शुरुआत की. मनोज बताते हैं कि यह ट्रस्ट खासतौर से कोरोना संकट और लाॅकडाउन की मार झेल रहे मजदूर, कोरोना पीड़ित और जरूरतमंदों की सहायता पर केंद्रित है. जरूरतमंदों को हर संभव सहायता जैसे आक्सीजन कंसंट्रेटर, आक्सीजन सिलेंडर, ऑक्सीमीटर, काढ़ा सहित कोरोना में अन्य महत्वपूर्ण चीजें कोरोना पीड़ितों के घर तक निशुल्क पहुंचाते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.