ETV Bharat / city

गाजियाबाद: युवक के चेहरे पर लोगों ने पोती कालिख, बच्ची को अश्लील वीडियो दिखाने का आरोप - गाजियाबाद में युवक के चेहरे पर कालिख पोती

गाजियाबाद के मोदीनगर इलाके में एक युवक के मुंह पर लोगों ने कालिख पोत दी. उसे पहले लोगों ने जमकर पीटा भी. दरअसल, उसपर इलाके की एक लड़की को मोबाइल पर अश्लील वीडियो दिखाने का आरोप है. लोगों ने हालांकि पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं की है लेकिन पुलिस ने वीडियो के आधार पर जांच शुरू कर दी है.

गाजियाबाद में युवक के चेहरे पर कालिख पोती
गाजियाबाद में युवक के चेहरे पर कालिख पोती
author img

By

Published : Jul 3, 2022, 12:32 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के मोदीनगर इलाके में एक युवक पर पांच साल की बच्ची को मोबाइल पर अश्लील वीडियो दिखाने का आरोप लगा. इसके बाद लोगों ने उसकी जमकर पिटाई की और उसके मुंह को तवा से काला कर दिया गया. इस मामले का एक लाइव वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें युवक के मुंह पर कालिख लगाते हुए लोगों को देखा जा सकता है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

जानकारी के मुताबिक, पीड़ित बच्ची इलाके के रहने वाले एक मजदूर की बेटी है. जिसे पड़ोस में रहने वाले व्यक्ति ने मोबाइल पर वीडियो दिखाया. इसकी जानकारी वहां के लोगों को हुई तो उसने युवक को सबक सीखाने को ठाना. लोगों को इकट्ठा कर उसकी जमकर पिटाई की गई और इसका एक वीडियो भी बनाया. हालांकि मामले में अभी तक पुलिस के पास कोई शिकायत दर्ज नहीं दी गई. पुलिस का कहना है कि वीडियो के आधार पर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. अगर कोई लिखित शिकायत मिलेगी तो उस पर भी कार्रवाई की जाएगी.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के मोदीनगर इलाके में एक युवक पर पांच साल की बच्ची को मोबाइल पर अश्लील वीडियो दिखाने का आरोप लगा. इसके बाद लोगों ने उसकी जमकर पिटाई की और उसके मुंह को तवा से काला कर दिया गया. इस मामले का एक लाइव वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें युवक के मुंह पर कालिख लगाते हुए लोगों को देखा जा सकता है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

जानकारी के मुताबिक, पीड़ित बच्ची इलाके के रहने वाले एक मजदूर की बेटी है. जिसे पड़ोस में रहने वाले व्यक्ति ने मोबाइल पर वीडियो दिखाया. इसकी जानकारी वहां के लोगों को हुई तो उसने युवक को सबक सीखाने को ठाना. लोगों को इकट्ठा कर उसकी जमकर पिटाई की गई और इसका एक वीडियो भी बनाया. हालांकि मामले में अभी तक पुलिस के पास कोई शिकायत दर्ज नहीं दी गई. पुलिस का कहना है कि वीडियो के आधार पर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. अगर कोई लिखित शिकायत मिलेगी तो उस पर भी कार्रवाई की जाएगी.

गाजियाबाद में युवक के चेहरे पर कालिख पोती

ये भी पढ़ेंः दहशत फैलाने के लिए की फायरिंग, पुलिस ने एक बदमाश को किया गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.