नई दिल्ली : केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की टीम ने शाहदरा मेट्रो स्टेशन पर एक यात्री को देसी पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है. आगे की कार्रवाई के लिए मेट्रो यात्री को मेट्रो पुलिस के हवाले कर दिया गया है, जिसमें आगे की पूछताछ लोकल पुलिस करेगी. CISF के अनुसार, मंगलवा को शाहदरा मेट्रो स्टेशन पर जब यात्रियों के लगेज की जांच एक्स-बीआईएस मशीन के माध्यम से की जा रही थी. उसी दौरान एक बैग की स्क्रीनिंग के दौरान CISF के कांस्टेबल सुनील यादव ने उस बैग के अंदर देशी पिस्तौल की तस्वीर देखी.
उन्होंने तत्काल एक्सरे मशीन के कन्वेयर बेल्ट के साथ-साथ यात्री को भी रोका और मामले की जानकारी शिफ्ट इंचार्ज को दी. शिफ्ट प्रभारी मौके पर पहुंचे और यात्री की मौजूदगी में बैग की जांच की गई. बैग की जांच करने पर बैग के अंदर एक देशी पिस्टल (देसी कट्टा) मिला. पूछताछ करने पर यात्री ने अपनी पहचान कुणाल कुमार (20 साल) बताया, जो शामली (यूपी) का रहने वाला निकला. वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया.
CISF ने शाहदरा मेट्रो स्टेशन पर देशी पिस्टल के साथ एक यात्री को दबोचा - शाहदरा मेट्रो स्टेशन पर देशी पिस्टल
शाहदरा मेट्रो स्टेशन पर जब यात्रियों के लगेज की जांच एक्स-बीआईएस मशीन के माध्यम से की जा रही थी. उसी दौरान एक बैग की स्क्रीनिंग के दौरान CISF के कांस्टेबल ने उस बैग के अंदर देशी पिस्तौल की देखी. उसके बाद पिस्तौल जब्त कर यात्री को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया गया.
नई दिल्ली : केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की टीम ने शाहदरा मेट्रो स्टेशन पर एक यात्री को देसी पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है. आगे की कार्रवाई के लिए मेट्रो यात्री को मेट्रो पुलिस के हवाले कर दिया गया है, जिसमें आगे की पूछताछ लोकल पुलिस करेगी. CISF के अनुसार, मंगलवा को शाहदरा मेट्रो स्टेशन पर जब यात्रियों के लगेज की जांच एक्स-बीआईएस मशीन के माध्यम से की जा रही थी. उसी दौरान एक बैग की स्क्रीनिंग के दौरान CISF के कांस्टेबल सुनील यादव ने उस बैग के अंदर देशी पिस्तौल की तस्वीर देखी.
उन्होंने तत्काल एक्सरे मशीन के कन्वेयर बेल्ट के साथ-साथ यात्री को भी रोका और मामले की जानकारी शिफ्ट इंचार्ज को दी. शिफ्ट प्रभारी मौके पर पहुंचे और यात्री की मौजूदगी में बैग की जांच की गई. बैग की जांच करने पर बैग के अंदर एक देशी पिस्टल (देसी कट्टा) मिला. पूछताछ करने पर यात्री ने अपनी पहचान कुणाल कुमार (20 साल) बताया, जो शामली (यूपी) का रहने वाला निकला. वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया.