नई दिल्ली: उत्तरी दिल्ली नगर निगम के मलकागंज की पार्षद गुड्डी देवी ने आज मेयर जयप्रकाश और कमिश्नर ज्ञानेश भारती से एक साथ मुलाकात करके उन्हें अपने वार्ड की समस्याओं से अवगत करवाया.
गुड्डी देवी ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान स्पष्ट तौर पर कहा कि वर्तमान समय में कोरोना के बाद अब जल जनित बीमारियों का खतरा जनता के ऊपर मंडरा रहा है जिसको देखते हुए उन्होंने मेयर से मलकागंज के क्षेत्र पर अतिरिक्त ध्यान देने की अपील की है. पार्षद के तौर पर मैं लगातार अपने क्षेत्र में निजी खर्चे पर सैनिटाइजेशन की प्रक्रिया को करवा रही हूं. साथ ही साथ जल जनित बीमारियां मलकागंज के क्षेत्र में अपने पैर न पसार पाए इसको लेकर लगातार काम रही हूं.