नई दिल्ली: ऑपरेशन विजिलेंट के तहत महिंद्रा पार्क थाने की पुलिस टीम ने एक अपराधी को गिरफ्तार कर एक नाबालिग को भी पकड़ा है, इसके पास से पुलिस ने लूटी हुई एक मोटरसाइकिल और एक बटनदार चाकू बरामद किया है. पूछताछ में खुलासा हुआ कि दोनों आरोपी पहले भी कई अपराधिक वारदातों को अंजाम दे चुके हैं.
उत्तर पश्चिमी दिल्ली के महिंद्रा पार्क थाना पुलिस ने ऑपरेशन विजिलेंट के तहत एक कुख्यात आरोपी को गिरफ्तार किया और उसके साथ ही एक नाबालिग को भी पकड़ है. पकड़े गए आरोपियों पर पहले से एक दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें स्नैचिंग लूट समेत अन्य कई मामले शामिल हैं. आरोपी आदतन अपराधी हैं और इससे पहले भी 12 बार लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं.
पुलिस ने बताया कि ऑपरेशन विजिलेंट के तहत अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस लगातार पेट्रोलिंग कर रही है. इसी दौरान 11 मार्च को महिंद्रा पार्क थाना पुलिस ने न्यू सब्जी मंडी इलाके में पिकेट लगाकर ड्यूटी कर रही थी. तभी उन्होंने देखा कि दो व्यक्ति मोटरसाइकिल पर आ रहे थे और पुलिस को देख कर तुरंत अपना रास्ता बदलने लगे. तभी पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन वह मोटरसाइकिल की रफ्तार तेज कर भागने लगे. तभी पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए उनका पीछा किया और कुछ दूरी पीछा करने के बाद उन्हें धर दबोचा. आरोपी की पहचान सुरजीत के रूप में हुई है, जो कि 34 साल का है और जहांगीरपुरी इलाके का रहने वाला है.
साथ ही पुलिस ने एक नाबालिग को भी पकड़ लिया है, जिसके पास से पुलिस ने बटनदान चाकू और एक मोटरसाइकिल बरामद की है, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और लगातार जांच जारी है.
पढ़ें : दिल्ली से पंजाब तक हथियार की तस्करी, पकड़े गए तस्करों के खुलासा