नई दिल्ली : दिल्ली में कोरोना वायरस तेजी से पैर पसार रहा है. ऐसे में कई जगहों को क्वारंटाइन सेंटर में तबदील किया जा रहा है. इसी कड़ी में दिल्ली विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले महाराजा अग्रसेन कॉलेज वसुंधरा एन्क्लेव को क्वारंटाइन सेंटर में तबंदील कर दिया गया है. जानकारी के मुताबिक इसकी क्षमता 200 की होगी. इसी के साथ ये कॉलेज दिल्ली विश्वविद्यालय का पहला कॉलेज बन गया है, जिसे कोविड-19 महामारी के दौरान क्वारंटाइन सेंटर में तबदील किया गया है.
एसडीएम ने जारी किए आदेश
बता दें कि कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए क्वारंटाइन सेंटर की संख्या बढ़ाई जा रही है. इसी कड़ी में दिल्ली विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले महाराजा अग्रसेन कॉलेज को भी क्वारंटाइन सेंटर में तबदील कर दिया गया है. इसको लेकर मयूर विहार के एसडीएम आमोद बार्थवाल ने एक ऑर्डर जारी किया, जिसमें लिखा कि कॉलेज के प्रिंसिपल संजीव तिवारी को तत्काल प्रभाव से क्वारंटाइन सेंटर का ओवरऑल इंचार्ज नियुक्त किया जाता है. साथ ही कहा कि प्रिंसिपल जरूरत अनुसार पर्याप्त मात्रा में अधिकारियों को इस सेंटर की देखभाल के लिए नियुक्त करेंगे.