नई दिल्ली: कोरोना वायरस के कारण जो लोग दिल्ली से पलायन कर रहे थे, उनको दिल्ली सरकार ने अलग-अलग स्थानों पर शेल्टर होम में ठहरा रखा है. साथ ही वहां उनके लिए खाने-पीने और रहने का इंतजाम भी किया गया है.
जादूगर ने किया लोगों का मनोरंजन
इसके बावजूद वे पिछले एक महीने से वहां रहकर अपने अंदर मायूसी महसूस कर रहे हैं. इसके लिए दिल्ली पुलिस ने सुप्रसिद्ध जादूगर राजकुमार से मिलकर मैजिक विद दा मैसेंज के द्वारा उनकी मायूसी दूर कर रहे हैं. राजकुमार जादूगर ने मैजिक के माध्यम से कोरोना की दहशत को दूर कर रहे हैं, जिसका लोग आनंद ले रहे हैं.
ACP ने जादूगर का किया धन्यवाद
खजूरी थाने के एसीपी हरीश कुकरेती ने भी जादूगर राजकुमार का धन्यवाद करते हुए शेल्टर होम में रह रहे लोगों को मायूस ना होने की हौसला अफजाई की. एसीपी हरीश चंद्र कुकरेती ने कहा कि जितने भी शेल्टर होम में लोग रह रहे हैं, वह मायूस ना हों, हम सभी लोगों का ध्यान रख रहे हैं, हर सुविधा इन शेल्टर होम तक पहुंचाई जा रही है, जल्द ही भारत इस महामारी से लड़ने में कामयाब होगा और फिर से लोग अपनी खुशहाल जिंदगी में वापस लौट आएंगे. वहीं इस मौके पर सामाजसेवी विजय बंसल, अनिरुद्ध सिंह सहित कई स्थानीय लोग मौजूद रहे.