ETV Bharat / city

लोधी कॉलोनी: चोरी के 40 मोबाइल के साथ 3 गिरफ्तार, 27 मामले सुलझे - दिल्ली क्राइम न्यूज

पूछताछ के दौरान आरोपियों ने खुलासा किया कि आसानी से पैसा कमाने के चक्कर में उन्होंने दिल्ली एनसीआर में चीटिंग की वारदात करनी शुरू की. पुलिस का कहना है कि इनकी गिरफ्तारी से 27 मामले सुलझा लिए गए हैं. दिल्ली पुलिस तीनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

Lodhi Colony police station robbery case
लोधी कॉलोनी थाना मोबाइल लूट
author img

By

Published : Jul 25, 2020, 6:21 PM IST

नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के लोधी कॉलोनी थाना पुलिस ने मोबाइल चोर गैंग के 3 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास 40 मोबाइल फोन और 100 फोन डिसप्ले भी बरामद किए हैं. मोबाइल चोर गैंग के सदस्य खुद को उच्च अधिकारियों के करीबी बता कर अमीर व्यक्तियों के मोबाइल चुरा लिया करते थे.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से एक अमित शर्मा शाहदरा दिल्ली का रहने वाला है. अमित के ऊपर पहले से ही धोखाधड़ी और चोरी के 19 मामले दर्ज हैं. इसके अलावा दूसरा आरोपी संजय आर्य समाज रोड करोल बाग दिल्ली का रहने वाला है और तीसरा आरोपी प्रदीप कुमार करोल बाग का रहने वाला है. ये दोनों चोरी के मोबाइल फोन के रिसीवर हैं.

ऐसे करते थे चोरी

दरअसल एक शिकायतकर्ता ने लोधी कॉलोनी थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी कि 27 मई को लगभग 12:30 बजे एक व्यक्ति कोटला मुबारकपुर स्थित राजस्थान पेंट हाउस पर आया. उसने बताया कि वह कई उच्च अधिकारियों का करीबी है और उसने 20 ड्रम पेंट खरीदने का ऑर्डर दे दिया. इसके साथ ही व्यक्ति ने दुकानदार से कहा कि आपको ऑर्डर का चेक लेने के लिए ऑफिस आना पड़ेगा. दुकानदार जब आरोपी व्यक्ति के बताए हुए ऑफिस पहुंचा तो आरोपी ने फोन करने के बहाने दुकानदार का फोन मांगा और आईफोन 10x लेकर फरार हो गया.

फोन चोरी करने का तरीका

दूसरी घटना जंगपुरा में हुई. यहां भी एक व्यक्ति सोने चांदी की दुकान में आया और दुकानदार से 40 जोड़ी चांदी की लक्ष्मी और गणेश की मूर्ति का ऑर्डर दिया. ऑर्डर देने से पहले उसने देखा कि दुकान का मालिक आईफोन 11pro यूज कर रहा है. कुछ समय बाद दुकान के मालिक को आरोपी ने लोधी कॉलोनी के पास बुलाया और वहां से दुकानदार का आईफोन 11pro को लेकर भाग गया.

गिरफ्तारी से 27 मामले सुलझे

इन मामलों की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए लोधी कॉलोनी थाना पुलिस ने एक टीम का गठन किया और अपने मुखबिर को भी एक्टिव कर दिया. जांच के दौरान पता चला कि आरोपी ने 2 महीनों के भीतर दिल्ली एनसीआर में 27 लोगों के साथ चीटिंग की है. दिल्ली पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि 24 जुलाई को एक आरोपी मार्केट में आएगा और वहां पर पुलिस टीम ने अपना जाल बिछा दिया. आरोपी अमित शर्मा को INA मार्केट से गिरफ्तार कर लिया. आरोपी अमित के कब्जे से दो आईफोन बरामद किए गए. अमित शर्मा की निशानदेही पर ही दिल्ली पुलिस ने चोरी के मोबाइल फोन के रिसीवर को भी गिरफ्तार कर लिया, जिनकी पहचान संजय और प्रदीप कुमार उर्फ माइकल के रूप में हुई.

पूछताछ के दौरान आरोपियों ने खुलासा किया कि आसानी से पैसा कमाने के चक्कर में उन्होंने दिल्ली एनसीआर में चीटिंग की वारदात करनी शुरू की. पुलिस का कहना है कि इनकी गिरफ्तारी से 27 मामले सुलझा लिए गए हैं. दिल्ली पुलिस तीनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है और आशंका जताई जा रही है कि तीनों आरोपी और भी कई बड़े मामले का खुलासा कर सकते हैं.

नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के लोधी कॉलोनी थाना पुलिस ने मोबाइल चोर गैंग के 3 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास 40 मोबाइल फोन और 100 फोन डिसप्ले भी बरामद किए हैं. मोबाइल चोर गैंग के सदस्य खुद को उच्च अधिकारियों के करीबी बता कर अमीर व्यक्तियों के मोबाइल चुरा लिया करते थे.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से एक अमित शर्मा शाहदरा दिल्ली का रहने वाला है. अमित के ऊपर पहले से ही धोखाधड़ी और चोरी के 19 मामले दर्ज हैं. इसके अलावा दूसरा आरोपी संजय आर्य समाज रोड करोल बाग दिल्ली का रहने वाला है और तीसरा आरोपी प्रदीप कुमार करोल बाग का रहने वाला है. ये दोनों चोरी के मोबाइल फोन के रिसीवर हैं.

ऐसे करते थे चोरी

दरअसल एक शिकायतकर्ता ने लोधी कॉलोनी थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी कि 27 मई को लगभग 12:30 बजे एक व्यक्ति कोटला मुबारकपुर स्थित राजस्थान पेंट हाउस पर आया. उसने बताया कि वह कई उच्च अधिकारियों का करीबी है और उसने 20 ड्रम पेंट खरीदने का ऑर्डर दे दिया. इसके साथ ही व्यक्ति ने दुकानदार से कहा कि आपको ऑर्डर का चेक लेने के लिए ऑफिस आना पड़ेगा. दुकानदार जब आरोपी व्यक्ति के बताए हुए ऑफिस पहुंचा तो आरोपी ने फोन करने के बहाने दुकानदार का फोन मांगा और आईफोन 10x लेकर फरार हो गया.

फोन चोरी करने का तरीका

दूसरी घटना जंगपुरा में हुई. यहां भी एक व्यक्ति सोने चांदी की दुकान में आया और दुकानदार से 40 जोड़ी चांदी की लक्ष्मी और गणेश की मूर्ति का ऑर्डर दिया. ऑर्डर देने से पहले उसने देखा कि दुकान का मालिक आईफोन 11pro यूज कर रहा है. कुछ समय बाद दुकान के मालिक को आरोपी ने लोधी कॉलोनी के पास बुलाया और वहां से दुकानदार का आईफोन 11pro को लेकर भाग गया.

गिरफ्तारी से 27 मामले सुलझे

इन मामलों की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए लोधी कॉलोनी थाना पुलिस ने एक टीम का गठन किया और अपने मुखबिर को भी एक्टिव कर दिया. जांच के दौरान पता चला कि आरोपी ने 2 महीनों के भीतर दिल्ली एनसीआर में 27 लोगों के साथ चीटिंग की है. दिल्ली पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि 24 जुलाई को एक आरोपी मार्केट में आएगा और वहां पर पुलिस टीम ने अपना जाल बिछा दिया. आरोपी अमित शर्मा को INA मार्केट से गिरफ्तार कर लिया. आरोपी अमित के कब्जे से दो आईफोन बरामद किए गए. अमित शर्मा की निशानदेही पर ही दिल्ली पुलिस ने चोरी के मोबाइल फोन के रिसीवर को भी गिरफ्तार कर लिया, जिनकी पहचान संजय और प्रदीप कुमार उर्फ माइकल के रूप में हुई.

पूछताछ के दौरान आरोपियों ने खुलासा किया कि आसानी से पैसा कमाने के चक्कर में उन्होंने दिल्ली एनसीआर में चीटिंग की वारदात करनी शुरू की. पुलिस का कहना है कि इनकी गिरफ्तारी से 27 मामले सुलझा लिए गए हैं. दिल्ली पुलिस तीनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है और आशंका जताई जा रही है कि तीनों आरोपी और भी कई बड़े मामले का खुलासा कर सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.