नई दिल्ली : राजधानी में जगह जगह दिल्ली की सड़कों पर बुरा हाल देखने को मिल रहा है. कुछ ऐसा ही हाल दिल्ली के बेगमपुर इलाके में भी देखने को मिल रहा है. उत्तरी दिल्ली नगर निगम के वार्ड 33 में आने वाले बेगमपुर की कॉलोनी में जाने वाली मुख्य सड़क जहां शाम होते ही जलभराव की स्थिति बन जाती है.
आलम यह हो जाता है कि शाम के वक्त यहां से गुजरना भी मुश्किल हो जाता है. यहां से गुजर रहे लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. पैदल चलने वालों के साथ - साथ वाहन चालकों के लिए भी यहां से गुजरना दुभर हो जाता है.
ये भी पढ़े: किराड़ी के मुबारकपुर रोड पर पिछले कई वर्षों से जलभराव व गड्ढों से स्थानीय परेशान
कई बार तो यहां जलभराव के कारण दुर्घटना की स्थिति भी बन जाती है. स्थानीय लोगों के अनुसार नालियों का गंदा व बदबूदार पानी बहकर सड़क पर आ जाता है. जिस कारण सड़क पर जलभराव हो जाता है, जिसका खामियाजा यहां के लोगों को और यहां से गुजर रहे राहगीरों को भुगतना पड़ता है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई है.