नई दिल्ली: यूनाइटेड मुस्लिम ऑफ इंडिया और उर्दू डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन के संयुक्त तत्वाधान में 9 नवंबर को मनाए जाने वाले विश्व उर्दू दिवस के मौके पर दिए जाने वाले अवार्ड्स की घोषणा कर दी गई है.
आयोजन समिति के संयोजक डॉक्टर सयैद अहमद खान ने बताया कि डॉ.अब्दुल जलील फरीदी के नाम से दिए जाने वाला लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड इस साल दिल्ली माइनॉरिटी कमीशन के चेयरमैन डॉ.जफरुल इस्लाम खान को दिया जाएगा.
अल्लामा इकबाल उर्दू और फारसी के मशहूर शायर होने के साथ-साथ एक दार्शनिक, स्वतंत्रता सैनानी और चिंतक भी थे. उनका लिखा तराना 'सारे जहां से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा' आज भी हमारे दिल मे देशभक्ति जगाता है.
अल्लामा इकबाल की जन्मतिथि 9 नवंबर को विश्व उर्दू दिवस के रूप में मनाया जाता है. आयोजन समिति की एक बैठक दिल्ली स्थित कार्यालय में प्रो.अब्दुल हक की अध्यक्षता में हुई. बैठक में प्रोफेसर अब्दुल हक ने कहा की 1997 से यूनाइटेड मुस्लिम ऑफ इंडिया और उर्दू डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन संयुक्त तत्वधान में उर्दू दिवस मनाया जा रहा है.
देश-हित में उल्लेखनीय काम करने वालों का चयन
उन्होंने कहा कि उर्दू का संरक्षण और संवर्धन एक राष्ट्रीय मुद्दा है और उर्दू दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य देश में उर्दू भाषा को बढ़ावा देना है. परंपरा के मुताबिक बैठक में उर्दू भाषा साहित्य और पत्रकारिता के अलावा राष्ट्र और देश हित में उल्लेखनीय काम करने वालों का चयन किया गया.
बैठक में डॉक्टर अब्दुल जलील प्रीति के नाम से दिए जाने वाले लाइव टाइम अचीवमेंट अवार्ड के लिए दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष और ऑल इंडिया मुस्लिम मुशावरत के पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर इस्लाम खान का चयन किया गया है.
इसके अलावा पत्रकारिता के लिए अशरफ अली बस्तवी, वसीम रशीद, सैयद अजमल हुसैन, अली आदिल खान और शाहिद अली के नामों का चयन किया गया. जबकि मुंशी प्रेमचंद पुरस्कार के लिए केपी मलिक और बाल साहित्य के लिए सिराज अजीम को पुरस्कार देने का फैसला किया गया. वहीं मौलाना बुरहान अहमद कासमी ने भी अपने विचार रखें, अंत में विश्व योग दिवस आयोजन समिति के संयोजक डॉ. सैयद अहमद खान ने बैठक में उपस्थित सभी लोगों का आभार जताया.