ETV Bharat / city

वीकेंड कर्फ्यू: उपराज्यपाल ने बुलाई समीक्षा बैठक, कोरोना चेन तोड़ने पर होगी चर्चा

कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामलों को देखते हुए गुरुवार को उपराज्यपाल और मुख्यमंत्री के बीच हुई बैठक में संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया गया. वहीं वीकेंड कर्फ्यू को सफल बनाने के लिए उपराज्यपाल ने शुक्रवार यानी आज फिर समीक्षा बैठक बुलाई है.

lieutenant governor of delhi  lieutenant governor of delhi anil baijal  weekend curfew in delhi on corona  corona new cases in delhi  दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू  कोरोना मामलों पर वीकेंड कर्फ्यू  वीकेंड कर्फ्यू पर उपराज्यपाल की बैठक
वीकेंड कर्फ्यू पर समीक्षा बैठक
author img

By

Published : Apr 15, 2021, 5:53 PM IST

Updated : Apr 16, 2021, 6:44 AM IST

नई दिल्ली : कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामलों को देखते हुए दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया गया है. इससे पहले गुरुवार को इस संबंध में उपराज्यपाल और मुख्यमंत्री के बीच हुई बैठक में संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए कई निर्णय लिए गए, जिसमें वीकेंड कर्फ्यू भी शामिल रहा. हालांकि मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया है यह वीकेंड कर्फ्यू फिलहाल इसी सप्ताह में लगाया जाएगा और इसके नतीजे आने के बाद आगे समीक्षा की जाएगी.

ये भी पढ़ें : दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू, मॉल, जिम, थियेटर, स्पा अगले आदेश तक बंद

वहीं वीकेंड कर्फ्यू को सफल बनाने में पुलिस की अहम भूमिका को देखते हुए शुक्रवार यानी आज उपराज्यपाल अनिल बैजल ने फिर समीक्षा बैठक बुलाई है, जिसमें मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के अलावा दिल्ली पुलिस के आला अधिकारी उपस्थित रहेंगे.

शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से होगी बैठक

बता दें कि शुक्रवार यानी आज सुबह 11 बजे उपराज्यपाल अनिल बैजल के साथ मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की दोबारा समीक्षा बैठक होगी, जिसमें बढ़ते कोरोना के मद्देनजर सरकार के आगामी कदमों और रणनीतियों पर चर्चा होगी. वहीं प्रतिबंधों को लेकर पुलिस अधिकारियों को भी सख्ती से निपटने के निर्देश दिए जाएंगे.

ये भी पढ़ें : तिहाड़ जेल: कोविड में पैरोल/जमानत पर जेल से निकले हजारों कैदी लापता

गौरतलब है कि बीते 24 घण्टे के दौरान दिल्ली में 17 हजार से ज्यादा नए कोरोना मामले सामने आए हैं और 104 मरीजों की मौत हुई है.

नई दिल्ली : कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामलों को देखते हुए दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया गया है. इससे पहले गुरुवार को इस संबंध में उपराज्यपाल और मुख्यमंत्री के बीच हुई बैठक में संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए कई निर्णय लिए गए, जिसमें वीकेंड कर्फ्यू भी शामिल रहा. हालांकि मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया है यह वीकेंड कर्फ्यू फिलहाल इसी सप्ताह में लगाया जाएगा और इसके नतीजे आने के बाद आगे समीक्षा की जाएगी.

ये भी पढ़ें : दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू, मॉल, जिम, थियेटर, स्पा अगले आदेश तक बंद

वहीं वीकेंड कर्फ्यू को सफल बनाने में पुलिस की अहम भूमिका को देखते हुए शुक्रवार यानी आज उपराज्यपाल अनिल बैजल ने फिर समीक्षा बैठक बुलाई है, जिसमें मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के अलावा दिल्ली पुलिस के आला अधिकारी उपस्थित रहेंगे.

शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से होगी बैठक

बता दें कि शुक्रवार यानी आज सुबह 11 बजे उपराज्यपाल अनिल बैजल के साथ मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की दोबारा समीक्षा बैठक होगी, जिसमें बढ़ते कोरोना के मद्देनजर सरकार के आगामी कदमों और रणनीतियों पर चर्चा होगी. वहीं प्रतिबंधों को लेकर पुलिस अधिकारियों को भी सख्ती से निपटने के निर्देश दिए जाएंगे.

ये भी पढ़ें : तिहाड़ जेल: कोविड में पैरोल/जमानत पर जेल से निकले हजारों कैदी लापता

गौरतलब है कि बीते 24 घण्टे के दौरान दिल्ली में 17 हजार से ज्यादा नए कोरोना मामले सामने आए हैं और 104 मरीजों की मौत हुई है.

Last Updated : Apr 16, 2021, 6:44 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.