ETV Bharat / city

पूर्वी दिल्ली में बड़ी संख्या में कांग्रेस के नेता बीजेपी में हुए शामिल - कांग्रेस की पूर्व महिला पार्षद गीता शर्मा

बुधवार को दिल्ली भाजपा की प्रदेश इकाई में आयोजित की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता के नेतृत्व में पूर्वी दिल्ली के क्षेत्र में कांग्रेस के कई नेताओं और कार्यकर्ताओं को भारतीय जनता पार्टी में शामिल किया.

former woman councilor of congress geeta sharma joined bjp
कांग्रेस की पूर्व पार्षद बीजेपी में शामिल
author img

By

Published : Jan 20, 2022, 4:40 PM IST

नई दिल्ली : आगामी चंद महीनों में दिल्ली के अंदर होने वाले नगर निगम चुनाव से पहले दलबदल का दौर जारी है. इस बीच बुधवार को दिल्ली बीजेपी में कांग्रेस की पूर्व महिला पार्षद गीता शर्मा ने अपने समर्थकों के साथ दिल्ली बीजेपी का दामन थाम लिया है. दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने पटका बनाकर सभी लोगों का स्वागत किया. प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी बात रखते हुए आदेश गुप्ता ने पार्टी में सम्मिलित हो रहे नए सदस्यों का स्वागत करते हुए आम आदमी पार्टी के दिल्ली सरकार पर जमकर निशाना. उन्होंने कहा कि गोवा और चुनावी राज्यों में जिस तरह से आम आदमी पार्टी लोगों से वादे कर रहे हैं. उससे पहले वह यह बताएं कि दिल्ली की जनता के साथ जो वादे किए थे उसका क्या हुआ. उन्होंने आम आदमी पार्टी को राजधानी दिल्ली में दिल्ली सरकार के कामकाज को लेकर बहस की खुली चुनौती दी है.


आदेश गुप्ता ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल राजधानी में जगह-जगह शराब के ठेके खोल रहे हैं. इसको लेकर बीजेपी लगातार विरोध कर रही है. उसके बावजूद भी दिल्ली सरकार नींद से जाग नहीं रही है. दिल्ली की मातृशक्ति पूरे तरीके से इन शराब के ठेकों के खिलाफ है. इसका स्पष्ट प्रमाण यह है कि आज बड़ी संख्या में महिलाएं बीजेपी में शामिल हो रही हैं. राजनीति में अगर महिलाओं को कही सम्मान मिलता है तो वह इकलौती पार्टी बीजेपी है.

कांग्रेस की पूर्व महिला पार्षद बीजेपी में शामिल

आदेश गुप्ता ने कहा कि अरविंद केजरीवाल चुनावी राज्यों में जा जाकर विभिन्न प्रकार के झूठे वादे और दावे कर रहे हैं. पंजाब में जाकर कहते हैं कि नशे पर पूर्ण तरीके से रोक लगा दी जाएगी. लेकिन दिल्ली में जगह-जगह शराब के ठेके को ले जाते हैं. गोवा में मोहल्ला क्लीनिक खोलने की बात करते है.लेकिन राजधानी दिल्ली में मोहल्ला क्लीनिक बड़ी संख्या में बंद हो चुके हैं और जो चल भी रहे हैं उन मोहल्ला क्लीनिक में मौत बाटी जा रही हैं. चुनावी राज्यों में जाकर अरविंद केजरीवाल दिल्ली में अपने द्वारा किए गए कामों का झूठा प्रचार कर रहे हैं कहते हैं कि हमने दिल्ली में कई फ्लाईओवर बना दिए. लेकिन असलियत यह है कि दिल्ली में एक भी फ्लाईओवर आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार द्वारा नहीं बनाया गया. मैं दिल्ली के मुख्यमंत्री को चुनौती देता हूं कि वह सार्वजनिक मंच पर आकर राजधानी दिल्ली में आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार द्वारा किए गए कामों को लेकर बहस करें.

ये भी पढ़ें : सर्दियों में बढ़ती हैं आतंकी घटनाएं, ISI कर रही स्लीपर सेल का इस्तेमाल

दिल्ली बीजेपी में शामिल होने वाले नेताओं में सबसे बड़ा नाम गीता शर्मा का है जो कांग्रेस से पूर्वी दिल्ली के क्षेत्र में वार्ड नंबर-19 आईपी एक्सटेंशन से पूर्व पार्षद रह चुकी हैं. उनके साथ निशा गुप्ता उपाध्यक्ष महिला कांग्रेस कमेटी, रचना सरीन महासचिव महिला कांग्रेस कमेटी, मनोज शर्मा दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी, वीरेश शर्मा महासचिव जिला यूथ कांग्रेस कमेटी, डीपी सिंह वार्ड अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी, ध्रुव गुप्ता महासचिव युथ कांग्रेस के नाम शामिल हैं. इन सब लोगों के साथ सैकड़ों की संख्या में सहयोगियों और कार्यकर्ताओं ने भी आधिकारिक तौर पर भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली.

नई दिल्ली : आगामी चंद महीनों में दिल्ली के अंदर होने वाले नगर निगम चुनाव से पहले दलबदल का दौर जारी है. इस बीच बुधवार को दिल्ली बीजेपी में कांग्रेस की पूर्व महिला पार्षद गीता शर्मा ने अपने समर्थकों के साथ दिल्ली बीजेपी का दामन थाम लिया है. दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने पटका बनाकर सभी लोगों का स्वागत किया. प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी बात रखते हुए आदेश गुप्ता ने पार्टी में सम्मिलित हो रहे नए सदस्यों का स्वागत करते हुए आम आदमी पार्टी के दिल्ली सरकार पर जमकर निशाना. उन्होंने कहा कि गोवा और चुनावी राज्यों में जिस तरह से आम आदमी पार्टी लोगों से वादे कर रहे हैं. उससे पहले वह यह बताएं कि दिल्ली की जनता के साथ जो वादे किए थे उसका क्या हुआ. उन्होंने आम आदमी पार्टी को राजधानी दिल्ली में दिल्ली सरकार के कामकाज को लेकर बहस की खुली चुनौती दी है.


आदेश गुप्ता ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल राजधानी में जगह-जगह शराब के ठेके खोल रहे हैं. इसको लेकर बीजेपी लगातार विरोध कर रही है. उसके बावजूद भी दिल्ली सरकार नींद से जाग नहीं रही है. दिल्ली की मातृशक्ति पूरे तरीके से इन शराब के ठेकों के खिलाफ है. इसका स्पष्ट प्रमाण यह है कि आज बड़ी संख्या में महिलाएं बीजेपी में शामिल हो रही हैं. राजनीति में अगर महिलाओं को कही सम्मान मिलता है तो वह इकलौती पार्टी बीजेपी है.

कांग्रेस की पूर्व महिला पार्षद बीजेपी में शामिल

आदेश गुप्ता ने कहा कि अरविंद केजरीवाल चुनावी राज्यों में जा जाकर विभिन्न प्रकार के झूठे वादे और दावे कर रहे हैं. पंजाब में जाकर कहते हैं कि नशे पर पूर्ण तरीके से रोक लगा दी जाएगी. लेकिन दिल्ली में जगह-जगह शराब के ठेके को ले जाते हैं. गोवा में मोहल्ला क्लीनिक खोलने की बात करते है.लेकिन राजधानी दिल्ली में मोहल्ला क्लीनिक बड़ी संख्या में बंद हो चुके हैं और जो चल भी रहे हैं उन मोहल्ला क्लीनिक में मौत बाटी जा रही हैं. चुनावी राज्यों में जाकर अरविंद केजरीवाल दिल्ली में अपने द्वारा किए गए कामों का झूठा प्रचार कर रहे हैं कहते हैं कि हमने दिल्ली में कई फ्लाईओवर बना दिए. लेकिन असलियत यह है कि दिल्ली में एक भी फ्लाईओवर आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार द्वारा नहीं बनाया गया. मैं दिल्ली के मुख्यमंत्री को चुनौती देता हूं कि वह सार्वजनिक मंच पर आकर राजधानी दिल्ली में आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार द्वारा किए गए कामों को लेकर बहस करें.

ये भी पढ़ें : सर्दियों में बढ़ती हैं आतंकी घटनाएं, ISI कर रही स्लीपर सेल का इस्तेमाल

दिल्ली बीजेपी में शामिल होने वाले नेताओं में सबसे बड़ा नाम गीता शर्मा का है जो कांग्रेस से पूर्वी दिल्ली के क्षेत्र में वार्ड नंबर-19 आईपी एक्सटेंशन से पूर्व पार्षद रह चुकी हैं. उनके साथ निशा गुप्ता उपाध्यक्ष महिला कांग्रेस कमेटी, रचना सरीन महासचिव महिला कांग्रेस कमेटी, मनोज शर्मा दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी, वीरेश शर्मा महासचिव जिला यूथ कांग्रेस कमेटी, डीपी सिंह वार्ड अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी, ध्रुव गुप्ता महासचिव युथ कांग्रेस के नाम शामिल हैं. इन सब लोगों के साथ सैकड़ों की संख्या में सहयोगियों और कार्यकर्ताओं ने भी आधिकारिक तौर पर भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.