ETV Bharat / city

मकान मालिक ने घर से निकाला, 3 दिन से बिना खाए-पिए भटक रहा दंपत्ति

दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर एक दंपत्ति को पकड़ा जो कि यूपी के हरदोई से आ रहा था. दिल्ली पुलिस के पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि हमारे मकान मालिक ने हमें घर से बाहर निकाल दिया है.

author img

By

Published : May 17, 2020, 12:46 PM IST

Lockdown
मकान मालिक ने घर से निकाला

नई दिल्ली: कोरोना महामारी से निपटने के लिए देशभर में लागू लॉकडाउन कुछ लोगों के लिए कहर साबित हो रहा है. किराए पर रहने वाले लोगों के लिए चुनौतियां और ज्यादा है. दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर एक दंपत्ति को पकड़ा जो कि यूपी के हरदोई से आ रहा था.

  • Police are asking us to go back. My landlord has locked the room I was living in & is demanding rent. I have no money. Where shall I go? We are hungry. We will die of hunger even if we survive the pandemic: Sunita, a migrant worker https://t.co/67MYDlgSKt

    — ANI (@ANI) May 17, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

दिल्ली पुलिस के पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि हमारे मकान मालिक ने हमें घर से बाहर निकाल दिया है. साथ ही दंपत्ति ने बताया कि हमने पिछले 3 दिन से कुछ नहीं खाया है, मकान मालिक ने घर पर ताला लगा दिया है और किराए की मांग कर रहे हैं.

नई दिल्ली: कोरोना महामारी से निपटने के लिए देशभर में लागू लॉकडाउन कुछ लोगों के लिए कहर साबित हो रहा है. किराए पर रहने वाले लोगों के लिए चुनौतियां और ज्यादा है. दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर एक दंपत्ति को पकड़ा जो कि यूपी के हरदोई से आ रहा था.

  • Police are asking us to go back. My landlord has locked the room I was living in & is demanding rent. I have no money. Where shall I go? We are hungry. We will die of hunger even if we survive the pandemic: Sunita, a migrant worker https://t.co/67MYDlgSKt

    — ANI (@ANI) May 17, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

दिल्ली पुलिस के पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि हमारे मकान मालिक ने हमें घर से बाहर निकाल दिया है. साथ ही दंपत्ति ने बताया कि हमने पिछले 3 दिन से कुछ नहीं खाया है, मकान मालिक ने घर पर ताला लगा दिया है और किराए की मांग कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.