नई दिल्ली: मंगाेलपुरी पुलिस ने मकान मालिक की हत्या (Landlord murdered in Mangolpuri) करने के बाद उसके शव के साथ सेल्फी लेने और वीडियाे बनाने के आराेपी युवक काे गिरफ्तार कर लिया (Mangolpuri police arrested murder accused). उसकी पहचान पंकज के रूप में हुई है. आराेपी ने कहा कि मकान मालिक उसे घर से निकालने की धमकी दी थी इसी का बदला लेने की लिए हत्या कर दी थी. पुलिस के अनुसार आराेपी काे गिरफ्तार करने के लिए उसके लाेकेशन काे फालाे किया जा रहा था. करीब 250 किमी तक पीछा करने के बाद मंगाेलपुरी इंडस्ट्रियल एरिया से शुक्रवार काे गिरफ्तार किया गया.
घटना की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि मंगोलपुरी पुलिस को 10 अगस्त को एक पीसीआर कॉल मिली. जिसमें एक व्यक्ति के सिर में चोट लगने की सूचना मिली. सूचना मिलते ही मंगोलपुरी पुलिस मौके पर पहुंची. घर की पहली मंजिल पर एक शख्स के सिर से खून बह रहा था, उसकी माैत हाे चुकी थी. मृतक का नाम सुरेश था. वह ऑटो चलाता था. पुलिस ने बताया कि सुरेश के बेटे जगदीश को पंकज ने खुद ही फोन करके हत्या करने की सूचना दी थी. पुलिस ने चार टीमों का गठन कर आरोपी पंकज को गिरफ्तार कर लिया.
परिजनाें ने बताया कि कुछ दिन पहले ही सुरेश को ऑटो चलाते समय पंकज मिला था. उसने बताया था कि दिल्ली में उसका कोई घर नहीं है और रोजगार भी नहीं है. सुरेश उसकी मदद के लिए उसे अपने घर के खाली हिस्से में रहने दे दिया. उससे कहा, काम मिल जाएगा ताे किराया दे देना. नौ अगस्त को पंकज नशे में आया. सुरेश और पंकज के बीच किसी बात को लेकर हाथापाई हुई. जिसके बाद सुरेश ने पंकज को मकान खाली करने के लिए कहा. पंकज ने सुरेश से माफी मांग ली, जिसके बाद सुरेश ने उसे अपने घर पर रहने दिया. लेकिन पंकज बदले की आग में जल रहा था.
इसे भी पढ़ेंः भजनपुरा इलाके में युवक की चाकू से गोदकर हत्या
बाद में रात में दोनों ने शराब पी और कुछ देर बाद सुरेश सो गया. सुरेश के सोने के बाद पंकज ने हथौड़ी से सुरेश के सिर पर वार कर दिया. उसकी मौत हाे गयी. जिसके बाद पंकज ने शव के साथ सेल्फी भी ली (selfie with dead body). फिर मृत शरीर का वीडियो भी बनाया. सुरेश का मोबाइल फोन और नकदी लेकर फरार हो गया. बाद में सुरेश के बेटे जगदीश को फोन करके उसकी हत्या करने की सूचना दी. फिलहाल पुलिस लगातार आरोपी से पूछताछ में जुटी हुई है. उसके कब्जे से पुलिस ने हत्या में प्रयोग किया गया हथोड़ा, मृतक का मोबाइल फोन, आधार कार्ड, वोटर आईडी भी बरामद कर ली है.