ETV Bharat / city

आधार कार्ड में छेड़छाड़ कर फ्रॉड करने वाला गिरफ्तार - उत्तरी दिल्ली में फर्जीवाड़ा करने वाला गिरफ्तार

उत्तरी जिले के लाहौरी गेट थाना क्षेत्र के चर्च मिशन रोड पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो लोगों के आधार और पहचान पत्र में बदलाव कर बैंक खाता खोलने के नाम पर ठगी करता था.

आधार कार्ड में छेड़छाड़ कर फ्रॉड करने वाला गिरफ्तार
आधार कार्ड में छेड़छाड़ कर फ्रॉड करने वाला गिरफ्तार
author img

By

Published : May 16, 2022, 7:16 PM IST

नई दिल्ली: उत्तरी जिले के लाहौरी गेट थाना पुलिस ने एक ऐसे व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जिसने पहले आधार और पैन कार्ड से छेड़छाड़ कर फर्जी तरीके से बैंक खाता खोला, फिर उस बैंक खाते के नाम पर खरीदारी कर लोगों को चूना लगाया. दरअसल, लाहौरी गेट थाने में एक व्यक्ति द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई थी कि बजाज फाइनेंस ने ICICI बैंक खाता खोलकर उसके आधार और पैन कार्ड से छेड़छाड़ कर मोबाइल फोन को फाइनेंस किया है.

इस सूचना के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर एसआई प्रवीण कुमार की निगरानी में टीम गठित कर दी, जिसका निरीक्षण लाहौरी गेट विजेंद्र राणा कर रहे थे. जब पुलिस ने बैंक अकाउंट की डिटेल निकाली तो मालूम हुआ कि इसी बैंक अकाउंट के आधार पर दो मोबाइल फोन फाइनेंस कराए गए हैं. पुलिस ने जांच आगे बढ़ाई और आखिरकार आरोपी का पता चल ही गया. जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर सुभाष प्लेस इलाके से रमन नागपाल नाम के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

आरोपी रमन मूल रूप से हरियाणा के अंबाला के रहने वाले है. कुछ साल पहले वह अपने पूरे परिवार के साथ दिल्ली आया था और रोहिणी इलाके में उसकी पहचान अर्पित नाम के शख्स से हुई थी,जिसने उसे दूसरों की फोटो लगाकर आधार और पैन कार्ड से छेड़छाड़ कर फर्जी दस्तावेज बनाना सिखाया और तभी से रमन इस तरह के आपराधिक कृत्य करने लगा. पुलिस ने आरोपी के पास से दो मोबाइल फोन फर्जी आधार कार्ड और पैन कार्ड भी बरामद किए हैं और पुलिस लगातार आरोपी से पूछताछ कर रही है कि जिससे उसके सहयोगी अर्पित को भी जल्द पुलिस गिरफ्तार कर सकें.

नई दिल्ली: उत्तरी जिले के लाहौरी गेट थाना पुलिस ने एक ऐसे व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जिसने पहले आधार और पैन कार्ड से छेड़छाड़ कर फर्जी तरीके से बैंक खाता खोला, फिर उस बैंक खाते के नाम पर खरीदारी कर लोगों को चूना लगाया. दरअसल, लाहौरी गेट थाने में एक व्यक्ति द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई थी कि बजाज फाइनेंस ने ICICI बैंक खाता खोलकर उसके आधार और पैन कार्ड से छेड़छाड़ कर मोबाइल फोन को फाइनेंस किया है.

इस सूचना के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर एसआई प्रवीण कुमार की निगरानी में टीम गठित कर दी, जिसका निरीक्षण लाहौरी गेट विजेंद्र राणा कर रहे थे. जब पुलिस ने बैंक अकाउंट की डिटेल निकाली तो मालूम हुआ कि इसी बैंक अकाउंट के आधार पर दो मोबाइल फोन फाइनेंस कराए गए हैं. पुलिस ने जांच आगे बढ़ाई और आखिरकार आरोपी का पता चल ही गया. जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर सुभाष प्लेस इलाके से रमन नागपाल नाम के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

आरोपी रमन मूल रूप से हरियाणा के अंबाला के रहने वाले है. कुछ साल पहले वह अपने पूरे परिवार के साथ दिल्ली आया था और रोहिणी इलाके में उसकी पहचान अर्पित नाम के शख्स से हुई थी,जिसने उसे दूसरों की फोटो लगाकर आधार और पैन कार्ड से छेड़छाड़ कर फर्जी दस्तावेज बनाना सिखाया और तभी से रमन इस तरह के आपराधिक कृत्य करने लगा. पुलिस ने आरोपी के पास से दो मोबाइल फोन फर्जी आधार कार्ड और पैन कार्ड भी बरामद किए हैं और पुलिस लगातार आरोपी से पूछताछ कर रही है कि जिससे उसके सहयोगी अर्पित को भी जल्द पुलिस गिरफ्तार कर सकें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.