नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली और दूसरे बड़े शहरों या देश के अन्य हिस्सों में फंसे प्रवासी मजदूरों को उनके राज्य भेजा जा रहा है. केंद्र सरकार की तरफ से इसे लेकर श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही है. ऐसी कई ट्रेनें अपने गंतव्य तक पहुंच चुकीं हैं. राजधानी दिल्ली से भी कई स्पेशल ट्रेन रवाना हो चुकी है और ट्रेनों का जाना जारी है.
वहीं कुछ मजदूरों को इन ट्रेनों के बारे में जानकारी नहीं है जिसके चलते वे कई परेशानियों का सामना कर रहे हैं. पूर्णिया बिहार से प्रवासी मजदूर का कहना है कि दिल्ली में मैं यहां वेल्डिंग का काम करता था.
यहां खाने-पीने, नहाने-धोने सब चीजों की दिक्कत हो रही थी जिसकी वजह से हम लोग पैदल गांव जा रहे हैं. हमें सरकार द्वारा चलाई जा रही ट्रेनों के बारे में कोई सूचना नहीं है.
वहीं अन्य मजदूर का कहना है कि सारी मजदूरी घर भेज दी थी, हम 2 दिन से भूखे हैं. कोई रोजगार नहीं है, पैदल घर जा रहे हैं. सोचा जब यहां भी मरना है भूखे प्यासे, तो रस्ते में मर जाएंगे भूखे प्यासे. हमारे पास न मोबाइल है न पैसे हैं, कुछ नहीं है. किसी ट्रेन के बारे में कोई जानकारी नहीं है.