नई दिल्ली : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली पुलिस के स्थापना दिवस पर बीते वर्ष प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले थाने के एसएचओ को शील्ड देकर सम्मानित किया.
रोहिणी का कंझावला थाना वर्ष 2021 में बेस्ट पुलिस स्टेशन घोषित किया गया है. इसके साथ ही शाहदरा जिले के कृष्णा नगर थाने को दूसरा और नार्थ जिले के कश्मीरी गेट थाने को तीसरा दर्जा मिला है. दिल्ली पुलिस के स्थापना दिवस के मौके पर पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में गृहमंत्री अमित शाह ने तीनों थाना के एसएचओ को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया.
ट्रॉफी लेकर शाहदरा पहुंचे कृष्णा नगर थाने के एसएचओ रजनीश सिंह का शाहदरा के डीसीपी आर सत्य सुंदरम सहित जिले के तमाम पुलिस अधिकारियों ने स्वागत किया. शाहदरा जिला पुलिस की टीम की मेहनत से कृष्णा नगर थाने को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है.
इसे भी पढ़ें : दिल्ली पुलिस स्थापना दिवस पर गृहमंत्री अमित शाह ने रोहिणी डीसीपी कार्यालय का किया उद्घाटन
थाने में कई सारे बदलाव किए गए हैं. थाने में आने वाले शिकायत कर्ताओं के लिए तमाम तरीके की सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं. थाने को चाइल्ड फ्रेंडली भी बनाया गया है. सभी तरीके के रिकॉर्ड्स डिजिटल किए गए हैं. पूरे सिस्टम को कंप्लेन फ्रेंडली बनाया गया है. थाने के भवन को आकर्षक तरीके से सजाया गया है.