नई दिल्ली : केरल के कांग्रेस सांसदों ने दिल्ली पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. विजय घाट से संसद भवन की तरफ मार्च कर रहे केरल के सांसदों ने दिल्ली पुलिस पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है. उनका आरोप है कि मंगलवार सुबह पुलिस ने मार्च रोकने के दौरान उनके साथ हाथापाई की. पुरुष सांसदों के साथ ही महिला सांसदों के साथ बदसलूकी करने का आरोप पुलिस पर लगा है. सांसदों ने इस मामले की जांच और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. जबकि दिल्ली पुलिस सारे आरोपों को सिरे से नकार रही है.
केरल के कुछ कांग्रेस सांसद विजय घाट से संसद मार्ग की तरफ प्रदर्शन करते हुए जा रहे थे. इस दौरान वह जब नई दिल्ली इलाके में पहुंचे तो वहां पुलिस ने उन्हें आगे जाने से रोक दिया. इस पर दोनों पक्षों में बहस होने लगी. सांसदों का आरोप है कि पुलिस ने रोकने के लिए उन पर बल प्रयोग किया. इसके साथ ही उनके साथ दुर्व्यवहार भी किया गया. केरल कांग्रेस के अध्यक्ष के. सुधाकरन ने इस मामले की भर्त्सना करते हुए दिल्ली पुलिस के दोषी अफसरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
केरल के सांसदों के आरोप को लेकर दिल्ली पुलिस की तरफ से खंडन किया गया है. प्रवक्ता सुमन नलवा के अनुसार कुछ लोग संसद भवन के समीप फव्वारा चौक पर एकत्रित होकर मलयालम में नारेबाजी कर रहे थे. वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोका तो उन्होंने खुद को सांसद बताया. वह इसके बाद भी चिल्लाते रहे. उनसे आई कार्ड मांगा गया. जो दिखाने से उन्होंने इनकार कर दिया.
इसे भी पढ़ें : जानिए कौन है टिल्लू का राइट हैंड जिसने करवा दी गोगी की हत्या
संसद भवन के गेट संख्या एक पर तैनात सुरक्षाकर्मियों को बुलाया गया. जिन्होंने बताया कि ये लोग सांसद हैं. इसके बाद उन्हें आगे जाने दिया गया.