नई दिल्लीः सेंट्रल दिल्ली के करोल बाग थाने की पुलिस टीम ने फर्जी सीबीआई अधिकारी बन कर लोगों से ठगी करने के मामले में 'ईरानी गैंग' के 5 सदस्य को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से 7 मोबाइल फोन, पांच डुप्लीकेट पहचान पत्र, तीन सोने की चैन सहित अन्य सामान बरामद किया गया है.
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मोहम्मद अली, मोहम्मद काबली, अनवर अली, शौकत अली जाफरी और मुख्तार हुसैन के रूप में हुई है. पांचवा आरोपी मध्यप्रदेश के भोपाल का रहने वाला है. सेंट्रल दिल्ली के पुलिस उपायुक्त ने बताया कि 27 जुलाई को बैंक स्ट्रीट करोल बाग में फर्जी सीबीआई अधिकारी के रूप में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा 300 ग्राम सोने की ठगी की गई थी, जिसकी जानकारी पुलिस को दी गई.
ये भी पढ़ेंः- फाइनेंस कंपनी को चूना लगाने वाले गिरोह का भंडाफोड़, ऐसे करते थे धोखाधड़ी
जांच में पुलिस टीम को पता चला कि चार-पांच लोग शिकायतकर्ता के पास खुद को सीबीआई अधिकारी बताकर पहुंचे. ठगों ने पीड़ित के बैग की जांच की और सोने की चैन ठग लिया. शिकायत मिलने के बाद करोल बाग पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई. पूरी घटना 'स्पेशल 26' फिल्म की तरह थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसीपी विदुषी कौशिक ने करोल बाग थाने के एसएचओ मनीष जोशी के नेतृत्व में टीम का गठन किया.
टीम ने करोल बाग मार्केट से हनुमान चेंबर के बीच लगभग 1 किलोमीटर तक के सभी सीसीटीवी कैमरे का स्कैन किया. पुलिस द्वारा तकनीकी और मैनुअल निगरानी रखी गई, जिसके बाद भोपाल में छापेमारी कर 'ईरानी गैंग' के 5 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया. फिलहाल पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है.