नई दिल्ली: बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने दिल्ली सरकार के मंत्री इमरान हुसैन पर ऑक्सीजन की कालाबाजारी का आरोप लगाते हुए पुलिस कमिश्नर से कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा है कि जिस मंत्री के घर में 600 से ज्यादा सिलेंडर मिले हैं, उनके खिलाफ तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए. कपिल मिश्रा ने पुलिस कमिश्नर से मांग की है कि इमरान हुसैन को तुरंत गिरफ्तार किया जाए और अन्य मंत्रियों के घरों की तलाशी ली जाए.
बीजेपी नेता कपिल मिश्रा का कहना है कि अभी के समय में लोगों को ऑक्सीजन नहीं मिल रही है. बिना ऑक्सीजन के लोग दिल्ली की सड़कों पर दम तोड़ रहे हैं. लोगों को ऑक्सीजन का एक सिलेंडर नहीं मिल रहा है. ऐसे में दिल्ली सरकार के मंत्री के घर पर 600 से ज्यादा ऑक्सीजन सिलेंडर मिले हैं. कपिल मिश्रा का आरोप है कि खान मार्केट के खान चाचा रेस्तरां और अन्य जगह से जो ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बरामद हुए हैं, उसकी जांच होनी चाहिए.
ये भी पढ़ें: मंत्री इमरान हुसैन को HC का नोटिस, ऑक्सीजन सिलेंडर की जमाखोरी का आरोप
हाईकोर्ट ने जारी किया है नोटिस
शुक्रवार को हाइकोर्ट ने सुनवाई के दौरान सिलेंडर स्टॉक करने को लेकर दिल्ली सरकार के मंत्री को नोटिस देकर जवाब मांगा है. उधर कपिल मिश्रा ने पुलिस कमिश्नर से मांग की है कि वह ऑक्सीजन के सिलेंडर स्टॉक करने के मामले में तुरंत गिरफ्तारी करें.