ETV Bharat / city

कंझावला पुलिस ने गोगी गैंग के दो शार्प शूटर और एक आर्म्स सप्लायर को दबोचा - शार्प शूटर और एक आर्म्स सप्लायर गिरफ्तार

कंझावला पुलिस ने कुख्यात गोगी गैंग के 2 शार्प शूटर और एक हथियार सप्लायर को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों से एक विदेशी पिस्तौल समेत 9 हथियार, 5 एक्स्ट्रा मैगजीन और करीब तीन दर्जन जिंदा कारतूस समेत चोरी के 2 दुपहिया वाहन भी बरामद हुए हैं.

Kanjhawala police arrested two sharp shooters of Gogi gang and an arms supplier
Kanjhawala police arrested two sharp shooters of Gogi gang and an arms supplier
author img

By

Published : Feb 27, 2022, 10:54 PM IST

नई दिल्ली : रोहिणी जिला अंर्तगत कंझावला पुलिस ने कुख्यात गोगी गैंग के 2 शार्प शूटर और एक हथियार सप्लायर को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों से एक विदेशी पिस्तौल समेत 9 हथियार, 5 एक्स्ट्रा मैगजीन और करीब तीन दर्जन जिंदा कारतूस समेत चोरी के 2 दुपहिया वाहन भी बरामद हुए हैं. ये हथियार जेल में बंद अपने आकाओं के हुक्म पर गैंग के दूसरे सदस्यों को वारदातें करने के मकसद से सौंपने थे.

DCP के मुताबिक स्ट्रीट क्राइम में अवैध हथियारों के बढ़ते इस्तेमाल को देखते हुए जिले में स्पेशल ड्राइव चलाया गया है. कंझावला पुलिस को बीती 26 तारीख को एक गुप्त सूचना मिली थी कि इलाके में गोगी गैंग के कुख्यात बदमाश दीपक डबास उर्फ तित्तर के सहयोगी भारी तादाद में हथियार लेकर आने वाले हैं. जिसके बाद इस पुख्ता सूचना को आलाधिकारियों के साथ साझा करने के बाद बेगमपुर ACP BK सिंह के सुपर विजन में कंझावला थाना SHO जरनैल सिंह के नेतृत्व वाली SI चेतन, ASI राजेंदर, हेड कांस्टेबल दिनेश व कांस्टेबल हवा सिंह, मनजीत, सतीश, सचिन, योगेंद्र, कुशल, रोहताश व विक्रम की टीम गठित की गई. इस टीम ने सूचना के अनुसार बताई गई जगह पर घेराबंदी कर तीनों आरोपियों को धर दबोचा.

कंझावला पुलिस ने गोगी गैंग के दो शार्प शूटर और एक आर्म्स सप्लायर को दबोचा
DCP ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान साजन उर्फ मोनू व प्रशान्त उर्फ अमित उर्फ मिंटू और रवि भारद्वाज उर्फ पहलवान के रूप में हुई है. जिसमें साजन और प्रशांत पर हत्या के प्रयास व आर्म्स एक्ट के आधा दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं. ये तीनों मजरा डबास व हरेवली के रहने वाले हैं. पकड़ा गया रवि आर्म्स सप्लायर है. आरोपियों से पुलिस ने 9 पिस्टल, 5 एक्स्ट्रा मैगजीन, 35 जिंदा राउंड समेत 2 चोरी की बाइक और स्कूटी भी बरामद की है. आरोपियों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वे वर्तमान में जेल में बंद गोगी गैंग के कुख्यात बदमाश दीपक डबास उर्फ तित्तर व योगेश उर्फ टुंडा के सहयोगी और शार्प शूटर हैं.
Kanjhawala police arrested two sharp shooters of Gogi gang and an arms supplier
कंझावला पुलिस ने गोगी गैंग के दो शार्प शूटर और एक आर्म्स सप्लायर को दबोचा

इसे भी पढ़ें: अवैध शराब पर नकेल कसने का मास्टरप्लान, टॉप 10 तस्करों की बन रही लिस्ट

जेल से ही अपने आकाओं के फोन पर मिले आदेश के बाद ये हथियार और चुराई गई गाड़ियां गैंग के दूसरे सदस्यों को देने के लिए बवाना नहर पर जा रहे थे. ताकि इनका इस्तेमाल भविष्य में करने वाली वारदातों में इस्तेमाल किया जा सके. लेकिन पुलिस ने इन्हें पहले ही धर दबोचा. पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार करके विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.

नई दिल्ली : रोहिणी जिला अंर्तगत कंझावला पुलिस ने कुख्यात गोगी गैंग के 2 शार्प शूटर और एक हथियार सप्लायर को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों से एक विदेशी पिस्तौल समेत 9 हथियार, 5 एक्स्ट्रा मैगजीन और करीब तीन दर्जन जिंदा कारतूस समेत चोरी के 2 दुपहिया वाहन भी बरामद हुए हैं. ये हथियार जेल में बंद अपने आकाओं के हुक्म पर गैंग के दूसरे सदस्यों को वारदातें करने के मकसद से सौंपने थे.

DCP के मुताबिक स्ट्रीट क्राइम में अवैध हथियारों के बढ़ते इस्तेमाल को देखते हुए जिले में स्पेशल ड्राइव चलाया गया है. कंझावला पुलिस को बीती 26 तारीख को एक गुप्त सूचना मिली थी कि इलाके में गोगी गैंग के कुख्यात बदमाश दीपक डबास उर्फ तित्तर के सहयोगी भारी तादाद में हथियार लेकर आने वाले हैं. जिसके बाद इस पुख्ता सूचना को आलाधिकारियों के साथ साझा करने के बाद बेगमपुर ACP BK सिंह के सुपर विजन में कंझावला थाना SHO जरनैल सिंह के नेतृत्व वाली SI चेतन, ASI राजेंदर, हेड कांस्टेबल दिनेश व कांस्टेबल हवा सिंह, मनजीत, सतीश, सचिन, योगेंद्र, कुशल, रोहताश व विक्रम की टीम गठित की गई. इस टीम ने सूचना के अनुसार बताई गई जगह पर घेराबंदी कर तीनों आरोपियों को धर दबोचा.

कंझावला पुलिस ने गोगी गैंग के दो शार्प शूटर और एक आर्म्स सप्लायर को दबोचा
DCP ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान साजन उर्फ मोनू व प्रशान्त उर्फ अमित उर्फ मिंटू और रवि भारद्वाज उर्फ पहलवान के रूप में हुई है. जिसमें साजन और प्रशांत पर हत्या के प्रयास व आर्म्स एक्ट के आधा दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं. ये तीनों मजरा डबास व हरेवली के रहने वाले हैं. पकड़ा गया रवि आर्म्स सप्लायर है. आरोपियों से पुलिस ने 9 पिस्टल, 5 एक्स्ट्रा मैगजीन, 35 जिंदा राउंड समेत 2 चोरी की बाइक और स्कूटी भी बरामद की है. आरोपियों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वे वर्तमान में जेल में बंद गोगी गैंग के कुख्यात बदमाश दीपक डबास उर्फ तित्तर व योगेश उर्फ टुंडा के सहयोगी और शार्प शूटर हैं.
Kanjhawala police arrested two sharp shooters of Gogi gang and an arms supplier
कंझावला पुलिस ने गोगी गैंग के दो शार्प शूटर और एक आर्म्स सप्लायर को दबोचा

इसे भी पढ़ें: अवैध शराब पर नकेल कसने का मास्टरप्लान, टॉप 10 तस्करों की बन रही लिस्ट

जेल से ही अपने आकाओं के फोन पर मिले आदेश के बाद ये हथियार और चुराई गई गाड़ियां गैंग के दूसरे सदस्यों को देने के लिए बवाना नहर पर जा रहे थे. ताकि इनका इस्तेमाल भविष्य में करने वाली वारदातों में इस्तेमाल किया जा सके. लेकिन पुलिस ने इन्हें पहले ही धर दबोचा. पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार करके विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.