नई दिल्ली : दक्षिण पूर्व जिले के कालकाजी थाने की पुलिस टीम ने लूट के मामले में एक नाबालिग सहित पांच आरोपियों को पकड़ा है. इसके साथ ही आरोपियों के कब्जे से एक मोबाइल और कार बरामद किया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सचिन, मनोज, समीर,मोहम्मद समीर और एक नाबालिग के रूप में हुई है.
क्या है डीसीपी का कहना
दक्षिण पूर्व जिला के डीसीपी आर.पी.मीणा ने बताया कि कालकाजी थाने को मोबाइल फोन की लूट के संबंध में एक पीसीआर कॉल मिली थी. इस सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस को शिकायतकर्ता ने बताया कि वह दूध सप्लाई करते है, जब वह अपने मोटरसाइकिल पर कालका जी मंदिर रिंग रोड के पास पहुंचे तो अचानक एक सफेद रंग की कार उनके ऊपर आकर रुकी. उसके बाद चार व्यक्ति कार से बाहर आए और उसे बुरी तरह पीटा और उसकी जेब से उसका मोबाइल फोन विवो वाई 9 लूट लिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.
टीम का किया गया गठन
अपराध की गंभीरता को भांपते हुए एसीपी ने कालकाजी थाने के एसएचओ संदीप घई के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया. जांच के दौरान, सीसीटीवी फुटेजों की जांच की गई और लूटे गए मोबाइल फोन की टेक्निकल सर्विलांस के मदद से टीम ने जाल बिछाकर एक नाबालिग को पकड़ लिया और उसकी निशानदेही पर चार और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उनके कब्जे से एक मोबाइल और एक कार को बरामद किया गया.
ये भी पढ़ें : नांगलोई में क्रिकेट खेलते-खेलते भिड़े बच्चे, नाबालिग की गई जान
पूछताछ के दौरान, आरोपियों ने बताया कि उन्होंने महिपालपुर के एक होटल में पार्टी मनाई और उसके बाद वे रिंग रोड से होकर बदरपुर इलाके में जा रहे थे, उन्होंने कालका जी मंदिर के पास एक बाइक सवार को देखा. उन्होंने उसे रोका और उसका मोबाइल फोन लूट लिया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.