नई दिल्ली: डीएमआरसी का अधिकारी बनकर एक शख्स ने लिंक्डइन पर फर्जी प्रोफाइल बनाया और बड़ी संख्या में नौकरी का झांसा देकर लोगों के साथ ठगी शुरू कर दी. इसका खुलासा तब हुआ जब मेट्रो अधिकारी को पता चला कि उनकी फर्जी प्रोफाइल किसी ने बना दी है. उन्होंने पूरे मामले की शिकायत क्राइम ब्रांच से की है. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच इस बाबत मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है. प्राथमिक जांच में पता चला है कि कुछ लोगों को फर्जी नियुक्ति पत्र भी आरोपी द्वारा दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें: न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी पुलिस ने फायरिंग के आरोप में 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार डीएमआरसी के चीफ सिक्योरिटी ऑफिसर ने क्राइम ब्रांच को शिकायत कर बताया कि कुछ लोग मेट्रो को फोन कर शिकायत दे रहे हैं कि उनसे नौकरी के नाम पर रुपए लिए गए हैं. उन्होंने जिन अधिकारियों का नाम लिया है. वह वास्तव में डीएमआरसी में कार्यरत हैं. उन्होंने जब जांच की तो पता चला कि अधिकारियों के नाम की फर्जी आईडी लिंक्डइन पर बनाई गई है. इसके जरिए लोगों से ठगी की जा रही है. बीते कई महीनों से इस प्लेटफॉर्म को इस्तेमाल कर लोगों से लाखों रुपये की ठगी की गई है.
एचआर अधिकारी बनकर लिए रुपये
डीएमआरसी के एचआर में काम करने वाले संतोष कुमार द्वारा दी गई शिकायत में पुलिस को बताया गया है कि उनके नाम की एक फर्जी लिंक्डइन प्रोफाइल बनी हुई है. इस प्रोफाइल से उनका कोई लेना देना नहीं है. आरोपी ने इस फर्जी प्रोफाइल को बनाकर खुद को एचआर का असिस्टेंट मैनेजर बताया है. उन्हें लगता है कि इसी शख्स ने लोगों को नौकरी का झांसा देकर उनसे पैसे लिए हैं. बड़ी संख्या में ऐसे लोगों के साथ ठगी की गई है. ऐसे कुछ लोगों ने उनका मोबाइल नंबर तलाशा और उनसे संपर्क किया. उन्होंने बेरोजगारों को बताया कि उनके साथ ठगी की गई है. डीएमआरसी में फिलहाल कोई नौकरी नहीं है. इस ठगी से उनका कोई लेना देना नहीं है.
फर्जी नियुक्ति पत्र भी दिए गए
डीएमआरसी को कुछ लोगों ने बताया कि उनके पास नियुक्ति पत्र भी है जो रुपये देने पर उन्हें मिला है. जांच में यह नियुक्ति पत्र फर्जी पाया गया. इसके बाद डीएमआरसी की तरफ से क्राइम ब्रांच को शिकायत दी गई है. क्राइम ब्रांच का कहना है कि फिलहाल उन्होंने मामला दर्ज कर लिया है. प्राथमिक जांच में पूरे फर्जीवाड़े के कुछ साक्ष्य मिले हैं जिसे लेकर छानबीन की जा रही है.