ETV Bharat / city

भगवान श्रीकृष्ण को लगेगा सवा लाख पकवान का भोग, 108 अमृतमय द्रव्यों से होगा कान्हा का अभिषेक - श्रीकृष्ण जन्माष्टमी 2021 ताजा खबर

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर द्वारका इस्कॉन मंदिर में तैयारियां जोरों पर हैं. मंदिर प्रशासन ने कोरोना की तीसरी लहर से बचने के लिए भक्तों को ऑलनाइन शामिल करने की भी व्यवस्था की है. श्रीकृष्ण जन्माष्टमी 30 अगस्त को मनाई जानी है. इस दिन मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण को सवा लाख पकवानों का भोग लगाया जाएगा.

janmashtami 2021
janmashtami 2021
author img

By

Published : Aug 27, 2021, 9:29 PM IST

नई दिल्ली : श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर द्वारका इस्कॉन मंदिर में सारी तैयारियां की जा रही हैं. इस बार श्रीकृष्ण जन्माष्टमी 30 अगस्त को है. भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव को मनाने के लिए रंग-बिरंगे सुगंधित फूलों, लताओं, मणि-मालाओं से मंदिर को सजाया जाएगा. दिव्य अमृतमय 108 दिव्य द्रव्यों से अभिषेक कर ‘महाआरती’ की जाएगी. इस बार विशेष भोग भी लगाया जाएगा. इस बार 1 लाख 25 हजार पकवान के भोग लगाए जाएंगे. ये पकवान फाइव स्टार होटल के शेफ भक्तों की देखरेख में तैयार करेंगे.


कोरोना की तीसरी लहर को लेकर भी मंदिर प्रशासन गंभीर है. इसके लिए अधिक से अधिक संख्या में भक्तों के साथ जन्माष्टमी उत्सव मनाने के लिए ऑनलाइन व्यवस्था की गई है. अभिषेक और आरती के लिए लोग ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. लगातार 24 घंटे यहां का प्रांगण कीर्तन से गुंजायमान रहेगा. आध्यात्मिक संगीत को वैश्विक मंच पर ले जाने वाली 58वें ग्रेमी अवॉर्ड के लिए नामांकित गौर मणि देवी का कीर्तन आकर्षण का केंद्र रहेगा.

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर द्वारका इस्कॉन मंदिर में तैयारियां जोरों पर

ये भी पढ़ें- मच्छरदानी वाली पालकी में झूला झूलेंगे कान्हा

कान्हा की पोशाक का आकर्षण भी भक्तों को लुभाएगा. इसे खासतौर पर जाने-माने फैशन डिजाइनर ने तैयार किया है. जन्माष्टमी पर 125 केंद्रों में भोजन वितरण किया जाएगा. जिससे उन लोगों को भोजन प्राप्त हो सके, जो अब भी कोरोना महामारी से मिली पीड़ा को झेल रहे हैं.

नई दिल्ली : श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर द्वारका इस्कॉन मंदिर में सारी तैयारियां की जा रही हैं. इस बार श्रीकृष्ण जन्माष्टमी 30 अगस्त को है. भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव को मनाने के लिए रंग-बिरंगे सुगंधित फूलों, लताओं, मणि-मालाओं से मंदिर को सजाया जाएगा. दिव्य अमृतमय 108 दिव्य द्रव्यों से अभिषेक कर ‘महाआरती’ की जाएगी. इस बार विशेष भोग भी लगाया जाएगा. इस बार 1 लाख 25 हजार पकवान के भोग लगाए जाएंगे. ये पकवान फाइव स्टार होटल के शेफ भक्तों की देखरेख में तैयार करेंगे.


कोरोना की तीसरी लहर को लेकर भी मंदिर प्रशासन गंभीर है. इसके लिए अधिक से अधिक संख्या में भक्तों के साथ जन्माष्टमी उत्सव मनाने के लिए ऑनलाइन व्यवस्था की गई है. अभिषेक और आरती के लिए लोग ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. लगातार 24 घंटे यहां का प्रांगण कीर्तन से गुंजायमान रहेगा. आध्यात्मिक संगीत को वैश्विक मंच पर ले जाने वाली 58वें ग्रेमी अवॉर्ड के लिए नामांकित गौर मणि देवी का कीर्तन आकर्षण का केंद्र रहेगा.

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर द्वारका इस्कॉन मंदिर में तैयारियां जोरों पर

ये भी पढ़ें- मच्छरदानी वाली पालकी में झूला झूलेंगे कान्हा

कान्हा की पोशाक का आकर्षण भी भक्तों को लुभाएगा. इसे खासतौर पर जाने-माने फैशन डिजाइनर ने तैयार किया है. जन्माष्टमी पर 125 केंद्रों में भोजन वितरण किया जाएगा. जिससे उन लोगों को भोजन प्राप्त हो सके, जो अब भी कोरोना महामारी से मिली पीड़ा को झेल रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.