नई दिल्ली : श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर द्वारका इस्कॉन मंदिर में सारी तैयारियां की जा रही हैं. इस बार श्रीकृष्ण जन्माष्टमी 30 अगस्त को है. भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव को मनाने के लिए रंग-बिरंगे सुगंधित फूलों, लताओं, मणि-मालाओं से मंदिर को सजाया जाएगा. दिव्य अमृतमय 108 दिव्य द्रव्यों से अभिषेक कर ‘महाआरती’ की जाएगी. इस बार विशेष भोग भी लगाया जाएगा. इस बार 1 लाख 25 हजार पकवान के भोग लगाए जाएंगे. ये पकवान फाइव स्टार होटल के शेफ भक्तों की देखरेख में तैयार करेंगे.
कोरोना की तीसरी लहर को लेकर भी मंदिर प्रशासन गंभीर है. इसके लिए अधिक से अधिक संख्या में भक्तों के साथ जन्माष्टमी उत्सव मनाने के लिए ऑनलाइन व्यवस्था की गई है. अभिषेक और आरती के लिए लोग ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. लगातार 24 घंटे यहां का प्रांगण कीर्तन से गुंजायमान रहेगा. आध्यात्मिक संगीत को वैश्विक मंच पर ले जाने वाली 58वें ग्रेमी अवॉर्ड के लिए नामांकित गौर मणि देवी का कीर्तन आकर्षण का केंद्र रहेगा.
ये भी पढ़ें- मच्छरदानी वाली पालकी में झूला झूलेंगे कान्हा
कान्हा की पोशाक का आकर्षण भी भक्तों को लुभाएगा. इसे खासतौर पर जाने-माने फैशन डिजाइनर ने तैयार किया है. जन्माष्टमी पर 125 केंद्रों में भोजन वितरण किया जाएगा. जिससे उन लोगों को भोजन प्राप्त हो सके, जो अब भी कोरोना महामारी से मिली पीड़ा को झेल रहे हैं.