नई दिल्ली: नांगल राय को दिल्ली कैंट से जोड़ने वाली जनक सेतु पुल काफी समय से बदहाल था, लेकिन अब इस पुल की पूरी मरम्मत का काम शुरू हो गया है. इससे यहां के लोग काफी संतुष्ट हैं.
ये भी पढ़ें:-संगम विहार: एक साल से अधूरी पड़ी सड़क चंदे से बनवा रहे दुकानदार
ये भी पढ़ें:-शहबिस्वा गांव के मुख्य मार्ग के निर्माण के प्रस्ताव को मिली मंजूरी, ग्रामीणों में छाई खुशी
सालों की शिकायत के बाद काम शुरू
नांगल राया में बने जनक सेतु के जीर्णोद्धार का काम आखिरकार स्थानीय लोगों की मेहनत के बाद शुरू हो ही गया. दरअसल स्थानीय दुकानदार निरंजन लाल गुप्ता ने अपनी संस्था सामाजिक समाधान मिशन के माध्यम से 2018 से पीडब्लूडी को एक पत्र लिखकर इस पुल के तमाम तरह की बदहाली की शिकायत की थी. इसमें पुल के पिलर, लाइटें, पानी निकासी की पाइप, रंग रोगन शामिल था.
पुल के बनने से सारी समस्या खत्म हो जायेंगी
दुकानदार निरंजन लाल गुप्ता का कहना है कि पुल काफी जर्जर हो रहा था, जिससे कभी भी हादसा हो सकता है. यहां के लोगों की मानें तो इस जर्जर पुल पर किसी चिड़िया के बैठने से भी प्लास्टर झड़ता था. इतना ही नहीं इस पुल के नीचे से आने जाने वालों को चोटिल होने का भी डर रहता था. लेकिन अब इस पुल के बनने से सारी समस्या खत्म हो जाएगी.
दिल्ली को कई जगहों से जोड़ने वाला पुल
इस पुल के जीर्णोद्धार में 70 से भी अधिक पिलर का निर्माण किया जा रहा है. क्योंकि वेस्ट दिल्ली को दिल्ली कैंट, धौला कुआं से होते हुए साउथ दिल्ली और गुरुग्राम से जोड़ने वाला मुख्य पुल है, जिस पर 24 घंटे हजारों वाहनों की आवाजाही रहती है और इस पुल को 80 के दशक में बनाया गया था. अब इस जीर्णोद्धार से पुल की बदहाली खत्म हो जाएगी.
6 महीने में काम पूरा होने का दावा
विभाग की तरफ से 6 महीने के भीतर पुल की सभी समस्याओं से जुड़े काम पूरे कर लिए जाएंगे, जिससे पुल की मजबूती बढ़ जाएगी और फिर अगले चार दशक तक किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी. साथ ही इस काम के शुरू होने से स्थानीय दुकानदार काफी खुश हैं क्योंकि पुल के नीचे एक अच्छी खासी मार्केट सालों से बसी हुई है.