नई दिल्ली: जमीयत उलेमा ए हिंद ने अपना सदस्यता अभियान पूरी दिल्ली में जोरों पर शुरू किया हुआ है. दिल्ली के विभिन्न जिलों में लोगों को जमीयत का मेंबर बनाने के लिए खासतौर से कैंप भी लगाए जा रहे हैं.
जमीयत उलेमा दिल्ली प्रदेश के महासचिव मौलाना जावेद सिद्दीकी कासमी ने बताया कि टर्म पूरा होने के बाद जमीयत का सदस्यता अभियान शुरू किया गया है. मौलाना महमूद मदनी के दिशा निर्देश के बाद शुरू किए सदस्यता अभियान की अंतिम तिथि अब 31 दिसंबर तक बढ़ा दी गई है. साथ ही सभी सक्रिय पदाधिकारियों से आह्वन किया गया है कि सदस्यता को जल्द से जल्द पूरा करें.
जानकारी के मुताबिक जमीयत उलेमा ए हिंद के सदस्य वैसे तो दिल्ली के हर हिस्से में होने के साथ-साथ देश दुनिया में जमीयत उलेमा ए हिंद का परचम बुलंद कर रहे हैं. बात की जाए दिल्ली की तो दिल्ली में पिछले दिनों हुए दंगों के बाद जमीयत उलेमा ने जरूरतमंद लोगों की मदद की. लगातार चले लॉकडाउन की वजह से जरूरतमंद लोगों की मदद करने के लिए एक बार फिर से जमीयत उलेमा ने कमर कसी और अपने काम में जुट गई. जमीयत पूरे लॉकडाउन में जरूरतमंद की मददगार बनी रही.
बड़ों के मार्गदर्शन में नौजवानों में जोश
मौलाना जावेद ने बताया कि जमीयत उलेमा एक ऐसा संगठन है, जिसमें हर आयु वर्ग के लोगों को एक साथ लेकर चलने की क्षमता है. देखा गया है कि पिछले कुछ समय से युवाओं में जमीयत को लेकर ज्यादा उत्साह है और दिल्ली दंगे हो या फिर लॉकडाउन, इस दौरान जिस ढंग से जमीयत उलेमा ने जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए काम किया है उसने युवाओं को ज्यादा आकर्षित किया है.
वहीं उम्रदराज लोगों के अपेक्षा युवाओं में काम को लेकर ज्यादा उत्साह होता है, ऐसे में नौजवान वर्ग इन दिनों ज्यादा जमीयत की सदस्यता ग्रहण करने में रुचि दिखा रहा है.