नई दिल्ली: राजधानी की लाइफ लाइन कहे जाने वाले रिंग रोड पर आजकल आश्रम, महारानी बाग और सरायकाले खां के बीच अक्सर जाम की स्थिति निर्माण कार्य के कारण पैदा हो रही है. इसके कारण लोगों को जाम में फंसना पड़ता है. यहां पर रीजनल रेल और आश्रम डीएनडी एक्सटेंशन फ्लाईओवर का निर्माण कार्य चल रहा है.
दिल्ली से आश्रम होकर नोएडा की यातायात को जाम मुक्त बनाने के लिए दिसंबर 2019 में आश्रम डीएनडी एक्सटेंशन फ्लाईओवर के निर्माण का शिलान्यास हुआ था. यह फ्लाईओवर छह लेन का होगा. इसके बन जाने के बाद दिल्ली नोएडा का सफर जाम मुक्त होगा और लोग नोएडा से डीएनडी होकर सीधा आश्रम आ सकेंगे. आश्रम से सीधा डीएनडी होकर नोएडा जा सकेंगे और यह पूरा सफर जाम मुक्त होगा.
हालांकि, इस परियोजना में कोरोना के कारण देरी हुई है, लेकिन अब इसकी निर्माण की गति तेज हुई है. निर्माण कार्य की वजह से आश्रम महारानी बाग और सरायकाले खां के बीच लगातार जाम की स्थित उत्पन्न हो रही है. इसके अलावा दिल्ली मेरठ रीजनल रेल का भी निर्माण कार्य सरायकाले खां के पास हो रहा है, जिसका भी यातायात पर पड़ रहा है. इन्हीं दो निर्माण कार्यों की वजह से यहां जाम लग रहा है.
![रिंग रोड पर लंबा जाम](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/del-sed-01-vis-dl10010_23082022184431_2308f_1661260471_932.jpg)
दिसंबर 2019 में दिल्ली सरकार ने आश्रम डीएनडी एक्सटेंशन फ्लाईओवर के निर्माण को मंजूरी दी थी. निर्माण कार्य पर 128 करोड़ के करीब खर्च होगा. इसके पूरे होने पर दिल्ली नोएडा के बीच यात्रा करने में लोगों को सहूलियत होगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप