नई दिल्लीः इंडिगो एयरलाइंस की एक महिला कर्मचारी के साथ टैक्सी चालक द्वारा कथित तौर पर छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. दक्षिण-पश्चिम जिले के डीसीपी मनोज सी. ने बताया कि डीसीडब्ल्यू काउंसलर से महिला की काउंसलिंग कराई गई. हालांकि महिला ने उसके साथ किसी भी तरह के यौन उत्पीड़न की बात से इनकार किया है. उसने मेडिकल जांच कराने और किसी भी तरह की कानूनी कार्रवाई से भी मना किया है.
डीसीपी मनोज सी. ने बताया कि शिकायतकर्ता महिला महिपालपुर से सुबह ड्यूटी के लिए निकली. उसे आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 स्थित इंडिगो एयरलाइंस ऑफिस पहुंचना था. महिपालपुर फ्लाईओवर की ओर चलते हुए वह एक टैक्सी में बैठी. टैक्सी जैसे ही महिपालपुर फ्लाईओवर पार किया तो ड्राइवर ने उसे छेड़ना शुरू कर दिया. उसने उसे कार रोकने के लिए कहा और नीचे उतर गई. इसके बाद पुलिस को इसकी जानकारी दी.
ये भी पढ़ेंः द्वारकाः फर्जी इंश्योरेंस एजेंसी का भंडाफोड़, युवती सहित दो गिरफ्तार